/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/15/tangdhar-24.jpg)
पाकिस्तानी सेना ने तंगधार सेक्टर में दागे मोर्टार( Photo Credit : ANI)
पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी सेना ने तंगधार सेक्टर के कई गांवों में भारी गोलीबारी और मोर्टार शेलिंग की है. गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने तंगधार सेक्टर के सादपुरा, ढाणी और टाड के गांवों मोर्टार दागे. इसमें दो घर तबाह हो गए. जबकि पांच लोग जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
J&K: Pakistan Army resorted to unprovoked mortar shelling y'day on villages of Sadpura, Dhanni & Tad in Tangdhar sector, causing damages to 2 civilian houses & injury to 5 people who have been administered medical aid in Sub-District Hospital SDH,Karnah. (pic source: Indian Army) pic.twitter.com/HRdBUeDCva
— ANI (@ANI) November 15, 2019
गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. जिसका भारतीय सेना मुस्तैदी से जवाब दे रहे हैं. मंगलवार दोपहर को भी पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया था.
इधर, जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा संभाली जा रही सुरक्षा व्यवस्था की गृह मंत्री समीक्षा की. मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि शाह ने शुक्रवार को सीजीओ काम्प्लेक्स में अर्धसैनिक बल के मुख्यालय में सीआरपीएफ के महानिदेशक आरआर भटनागर सहित, वरिष्ठ कर्मियों से मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें:राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को लेकर साधु-संतों में फूट, ऑडियो वायरल, जानिए क्या है मामला
सूत्र ने कहा कि सीआरपीएफ ने मंत्री को पॉवरप्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए जम्मू-कश्मीर व नक्सल प्रभावित इलाकों में अपनी तैयारियों के बारे में अवगत कराया. शाह ने अर्धसैनिक बल से जुड़े दूसरे मुद्दों की स्थिति का भी जायजा लिया, जिसमें इसके आंतरिक मामले भी शामिल हैं.
अमित शाह के एक जून को गृहमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद उनकी सीआरपीएफ अधिकारियों से बल के मुख्यालय में यह पहली बैठक है.