/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/20/17-drone.jpg)
प्रतिकात्मक तस्वीर (Getty Image)
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने एक भारतीय ड्रोन को मार गिराया है। पाक सेना के प्रवक्ता जनरल आसिम बाजवा ने ट्वीट किया कि शनिवार शाम 4.45 बजे मानवरहित भारतीय ड्रोन को रखचकरी सेक्टर के अगाही पोस्ट पर मार गिराया गया। बाजवा ने अपने ट्वीट ने कहा कि भारतीय ड्रोन पाकिस्तान सीमा के 60 मीटर अंदर तक चला गया था।
Indian Quad Copter shot down by own Aagahi Post in Rakhchakri Sec.Had intruded 60 Ms in Pak side of LOC,fell near own Agahi Post&taken over
— Gen Asim Bajwa (@AsimBajwaISPR) November 19, 2016
इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान की नौसेना ने कहा था कि उसने एक भारतीय पनडुब्बी को पाकिस्तानी जल सीमा से भगा दिया था। बताते चलें कि उरी सैन्य बेस पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है।
यह भी पढ़ें: मुंबई: एयरपोर्ट के पास पायलट को दिखा संदिग्ध ड्रोन, जांच शुरू
पिछले साल भी पाकिस्तानी सेना ने LoC पर एक भारतीय जासूसी उपकरण के मार गिराने का दावा किया था। हालांकि, भारत ने इससे इंकार किया था।
Source : News Nation Bureau