भारत के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को करतापुर गलियारे की नींव रखी. पवित्र स्थल करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में पाकिस्तान ने दोनों देश के बीच शांति और अमन पर बातचीत की. वहीं दूसरी तरफ पाक का दोहरा चेहरा एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने आया है. करतापुर कॉरिडोर शिलान्यास समारोह के मौके पर खालिस्तानी समर्थक गोपाल चावला और पाकिस्तान आर्मी चीफ एक साथ नज़र आये. पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर खालिस्तानी समर्थक गोपाल चावला पाकिस्तान आर्मी चीफ कमर बाजवा के साथ देखा गया. गोपाल चावला आतंकी सरगना हाफिज सईद का सहयोगी है. समारोह में चावला ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख से हाथ मिलाया. गोपाल चावला का जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से गहरा नाता है. गोपाल चावला भारत विरोधी रुख के लिए जाना जाता है.
और पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर: नवजोत सिंह सिद्धू ने की पाक पीएम की तारीफ, कहा- मेरे यार दिलदार इमरान खान का शुक्रिया
शिलान्यास के मौके पर पाकिस्तान आर्मी चीफ के साथ देखे गए खालिस्तानी समर्थक पर भारतीय आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत का बयान सामने आया है. जनरल रावत ने कहा, 'हर कोई अमन-शांति की बात करता है. आज सरकार ने भी वही कहा. करतारपुर को किसी और चीज़ से जोड़ा नहीं जाना चाहिए.'
शिलान्यास समारोह के मौके पर इमरान खान ने दोनों देशों के बीच अमन और शांति का संदेश दिया. इमरान खान ने कहा, 'हम एक कदम आगे बढ़कर दो कदम पीछे चले जाते हैं अगर फ्रांस और जर्मनी जिन्होंने कितनी जंग लड़ी, वो एक साथ रह सकते हैं. हमे एक दूसरे को गले लगाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा,'दोनों देश न्यूक्लियर हथियार वाले देश हैं, यहां जंग तो हो ही नहीं सकती, इसलिए जंग के बारे में सोचना भी बेवकूफी है. तो दोस्ती के अलावा और कोई रास्ता क्या है.'
और पढ़ें| करतारपुर कॅारिडोर: पाक PM इमरान खान ने कहा- कोई पागल ही भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की बात करेगा
बता दें कि पिछले हफ्ते पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने नवजोत सिंह सिद्धू ,सुषमा स्वराज, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और राज्य मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को निमंत्रण दिया था. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप पुरी अटारी-वाघा संयुक्त चेक पोस्ट के जरिए समारोह के लिए पाकिस्तान पहुंचे. पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पाक पीएम इमरान खान की जमकर तारीफ की.
Source : News Nation Bureau