पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को गुरुद्वारा जाने से रोका, किया अपमानित

पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को लाहौर के एक गुरुद्वारा में जाने से रोक दिया और उन्हें भारतीय तीर्थयात्रियों से भी नहीं मिलने दिया.

पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को लाहौर के एक गुरुद्वारा में जाने से रोक दिया और उन्हें भारतीय तीर्थयात्रियों से भी नहीं मिलने दिया.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को गुरुद्वारा जाने से रोका, किया अपमानित

पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को लाहौर के एक गुरुद्वारा में जाने से रोक दिया और उन्हें भारतीय तीर्थयात्रियों से भी नहीं मिलने दिया. बताया जा रहा है कि भारतीय अधिकारी लाहौर के फर्रुखाबाद में गुरुद्वारा सच्चा सौदा में आए भारतीय तीर्थयात्रियों से मिलना चाहते थे लेकिन पाकिस्तान के अधिकारियो ने उन्हें रोक दिया. इतना ही नहीं गुरु नानक देव के 550 वें जन्मदिन के मौके पर पाकिस्तान खुफिया विभाग (ISI) के अधिकारियों ने न सिर्फ इस पवित्र स्थल पर भारतीय उच्चायोग के अधिकारी रंजीत सिंह और सुनील कुमार को जाने से रोका बल्कि वहां उनकी बेइज्जती और बुरा व्यवहार भी किया. आईएसआई की तरफ से नियुक्त कुछ सिखों ने भारतीय अधिकारियों को गुरुद्वारे से बाहर निकाल दिया.

Advertisment

और पढ़ें: पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर पर भारत के निर्णय का स्वागत किया

भारतीय अधिकारियों का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो कह रहे हैं कि मैं भी सिख हूं और भारत समेत पूरी दुनिया में कई गुरुद्वारे हैं लेकिन कहीं पर भी जाने पर रोक नहीं है. हम पहली बार इस बात के साक्षी बने हैं कि कहीं हमें गुरु के पवित्र घर में जाने से रोका जा रहा है. यह गुरुद्वारा की पवित्रता के नियम का भी उल्लंघन है.

जब भारतीय अधिकारियों ने वहां पाकिस्तान अधिकारियों से एक आम तीर्थयात्रियों की तरफ उन्हें गुरुद्वारा में जाने की इजाजत देने को कहा तो पंजाब सिख संगत के चेयरमैन गोपाल सिंह चावला उनसे बहस करने लगे और कहा कि आप किसी और दिन आइए.

और पढ़ें: पाकिस्तान ईशनिंदा केस : रिहा हुई ईसाई महिला आसिया बीबी छोड़ना चाहती हैं देश- वकील

वहीं पंजाब सिख संगत के दूसरे सदस्य और पूर्व सांसद रमेश सिंह अरो़ड़ा ने कहा कि वो मजबूर हैं इसिलए उन्हें (भारतीय अधिकारियों) गुरुद्वारा में नहीं जाने दे सकते.

Source : News Nation Bureau

pakistan lahore Gurudwara indian diplomats
      
Advertisment