बीएसएफ ने कहा, पाकिस्तान ने फिर साबित किया, वह भरोसे लायक नहीं है

बीएसएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान ने फिर से यह साबित कर दिया है कि उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता।

बीएसएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान ने फिर से यह साबित कर दिया है कि उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बीएसएफ ने कहा, पाकिस्तान ने फिर साबित किया, वह भरोसे लायक नहीं है

पाकिस्तानी गोलीबारी में जम्मू एवं कश्मीर में सीमा पर तैनात सेना के दो जवानों की मौत हो जाने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान ने फिर से यह साबित कर दिया है कि उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता।

Advertisment

बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक राम अवतार ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बसे गावों पर गोलीबारी और बमबारी से यह फिर साबित हो गया कि उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता।'

पाकिस्तानी गोलीबारी में रविवार को शहीद हुए बीएसएफ के दो जवानों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम से इतर वह संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि पाकिस्तान अपना वादा कभी नहीं निभाता। वह भरोसेमंद नहीं है और संघर्षविराम (2003) पर राजी होने के बावजूद पाकिस्तान ने रविवार सुबह पर्गवाल और कनचक इलाकों में गोलीबारी की।'

इसे भी पढ़ेंः BSF जवानों के शहीद होने पर सीएम महबूबा ने कहा, पाकिस्तान का सीजफायर तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण

बीएसएफ अधिकारी ने कहा, 'हमने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन अभीतक सीमापार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। हम रिहायशी इलाकों में गोलीबारी नहीं करते। हम सिर्फ सीमापार से हुई गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई करते हैं।'

बता दें कि रमजान के महीने में पाकिस्तान हर दिन सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। गोलीबारी में कई भारतीय जवान शहीद हो चुके हैं और कई नागरिकों की मौत हो चुकी है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

pakistan BSF
      
Advertisment