शोएब मलिक (फाइल फोटो)
पाकिस्तान ने रविवार रात खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 143 रनों से हरा दिया। यह पाकिस्तान की टी-20 में रनों के लिहाज से अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इसी के साथ वह तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 60 रनों पर ही पवेलियन लौट गई।
यह वेस्टइंडीज का टी-20 में सबसे कम स्कोर भी है। वेस्टइंडीज के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। मार्लन सैमुएल्स ने सबेस अधिक 18 रन बनाए। कीमो पॉल ने 15 और रयाद एमिरट ने 11 रन बनाया ।
पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज, मोहम्मद आमिर और हुसैन तलत ने दो-दो विकेट लिए। हसन अली, शादाब खान को एक-एक सफलता मिली।
वेस्टइंडीज का पहला विकेट चाडविक वाल्टन (6) के रूप में गिरा। उन्हें छह के कुल स्कोर पर नवाज ने अपना शिकार बनाया। आंद्रे फ्लैचर बिना खाता खोले आमिर का शिकार बने।
खराब शुरुआत से मेहमान टीम नहीं निकल पाई और लगातार विकेट खोने के कारण मैच हार गई।
इससे पहले, बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी मेजबान टीम को फखर जमन (39) और बाबर आजम (17) ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। आजम के बाद 65 के कुल स्कोर पर फखर आउट हो गए।
और पढ़ें: मध्यप्रदेश में बदतर हुए हालात, 5 की मौत कई घायल, कर्फ्यू लागू - बुलाई गई सेना
इसके बाद अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे हुसैन तलत (41) और कप्तान सरफराज अहमद (38) ने टीम को 140 के स्कोर तक पहुंचाया। तलत ने 37 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। सरफराज ने 22 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा।
अंत में शोएब मलिक ने महज 14 गेंदों में चार चौके और दो छक्के जड़कर टीम को 200 के पार पहुंचाया।
और पढ़ें: दलित आंदोलन में हिंसा से बिगड़े हालात, हरकत में आया गृह मंत्रालय
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us