सरकार ने बताया, इस साल पाकिस्तान कर चुका है 633 बार सीज़फायर का उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान ने इस साल के शुरुआती दो महीने में 633 बार सीज़फायर का उल्लंघन किया है। जिसमें सुरक्षा बलों के 10 जवान शहीद हुए हैं और 12 नागरिकों की मौत हुई है।

जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान ने इस साल के शुरुआती दो महीने में 633 बार सीज़फायर का उल्लंघन किया है। जिसमें सुरक्षा बलों के 10 जवान शहीद हुए हैं और 12 नागरिकों की मौत हुई है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
सरकार ने बताया, इस साल पाकिस्तान कर चुका है 633 बार सीज़फायर का उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान ने इस साल के शुरुआती दो महीने में 633 बार सीज़फायर का उल्लंघन किया है। जिसमें सुरक्षा बलों के 10 जवान शहीद हुए हैं और 12 नागरिकों की मौत हुई है।

Advertisment

संसद में पूछे गए लिखित सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने जानकारी दी कि सीज़फायर उल्लंघन की 432 घटनाएं एलओसी पर हुई हैं और 201 घटनाएं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दर्ज की गई हैं।

उन्होंने सदन को बताया कि 2017 में एलओसी पर 860 सीज़फायर का उल्लंघन की घटनाएं हुई हैं और 111 घटनाएं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई हैं।

उन्होंने बताया कि इस साल हुई सीज़फायर उल्लंघन घटनाओं में 12 नागरिकों की मौत हुी है और 59 लोग घायल हुए हैं।

सीज़फायर का उल्लंघन के कारण सुरक्षा बलों के शहीद हुए 10 जवानों में 6 सेना के और 4 जवान बीएसएफ के हैं। वहीं 18 सेना के जवान और 22 बीएसएफ के जवान घायल हुए हैं।

और पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों का हमला, CRPF के 9 जवान शहीद

कार्ति चिदंबरम की जमानत याचिका पर दिल्ली HC ने CBI से मांगा जवाब

Source : News Nation Bureau

killing 10 security personnel and 12 civilians Pak violated ceasefire 633 times in first 2 months
Advertisment