logo-image

पाक सुप्रीम कोर्ट करेगा आसिया बीबी केस पर सुनवाई, इशनिंदा कानून में मिली है सज़ाए मौत

आसिया बीबी द्वारा साल 2010 के ईशनिंदा मामले में दी गई मौत की सजा को पलटने के लिए दायर याचिका पर अगले सप्ताह अदालत सुनवाई करेगी

Updated on: 07 Oct 2016, 09:56 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते आसिया बीबी के केस की सुनवाई करेगा। एक ईसाई महिला आसिया बीबी द्वारा साल 2010 के ईशनिंदा मामले में दी गई मौत की सजा को पलटने के लिए दायर याचिका पर अगले सप्ताह अदालत सुनवाई करेगी। पांच बच्चों की मां आसिया बीबी को वर्ष 2009 में ईशनिंदा के एक मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी। वह साल 2010 से इस क़ानून के तहत मौत की सज़ा के लिए कतार में है।

हाईकोर्ट ने साल 2014 में इस मौत की सजा को बरकरार रखा था, जिसके बाद आसिया बीबी ने सुप्रीम अदालत में अपील की थी। अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट गुरूवार यानि 13 अक्तूबर को अपील पर सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट किसी फैसले पर पहुंचने से पहले कई बार सुनवाई कर सकता है।