logo-image

नवाज शरीफ के कश्मीर राग पर उत्तराखंड चुनावी रैली में राजनाथ सिंह ने कहा, पाकिस्तान में होना चाहिए जनमत संग्रह'

रिद्वार में राजनाथ सिंह ने कहा कि आज पाकिस्तान के आतंकवादी, और उनके सरगना कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग कर रहे हैं

Updated on: 06 Feb 2017, 07:39 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कश्मीर राग अलापने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें करारा जवाब दिया है।

उत्तराखंड की एक चुनावी रैली में राजनाथ सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान के आतंकवादी कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग कर रहे लेकिन मुझे तो लगता है कि जनमत संग्रह तो पाकिस्तान में होना चाहिए कि पाकिस्तान के लोग भारत में मिल जाना चाहते हैं या फिर उसे अलग देश ही रहना चाहिए।'

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ रैली: मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर साधा निशाना, कहा 'बदलाव की आंधी से बचने के लिए किसी को भी पकड़ ले रहे हैं अखिलेश'

गौरतलब है कि राजनाथ सिंह का ये बयान उसके बाद आया जब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाक ने कश्मीर दिवस मनाते हुए जनमत संग्रह का राग अलापा था।

हरिद्वार में राजनाथ सिंह ने कहा कि आज पाकिस्तान के आतंकवादी, और उनके सरगना कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग कर रहे हैं लेकिन ये बात अब तक उनके समझ में नहीं आई कश्मीर भारत का था और भारत का ही रहेगा इसे भारत से कोई नहीं छीन सकता।

ये भी पढ़ें: पनीरसेल्वम ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, शशिकला संभालेंगी तमिलनाडु की कमान