ईद के मौके पर इमरान को देने के लिए सांप के चमड़े से बने चप्पल जब्त, जानिए कैसे मिली वापस

खैबर पख्तूनख्वा के वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने जहांगीर पुरा बाजार स्थित नूरुद्दीन शिनवारी की दुकान पर छापा मारा और सांप के चमड़े से बने दो जोड़ी परंपरागत पेशावरी सैंडल जब्त कर लिये.

खैबर पख्तूनख्वा के वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने जहांगीर पुरा बाजार स्थित नूरुद्दीन शिनवारी की दुकान पर छापा मारा और सांप के चमड़े से बने दो जोड़ी परंपरागत पेशावरी सैंडल जब्त कर लिये.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
ईद के मौके पर इमरान को देने के लिए सांप के चमड़े से बने चप्पल जब्त, जानिए कैसे मिली वापस

इमरान खान (फाइल फोटो)

ईद के मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को उपहार में देने के लिए सांप के चमड़े से बनाए गए सेंडलों को जब्त करने के बाद, 50 हजार रूपये का जुर्माना भरने के बाद लौटा दिया गया है. देश के एक प्रसिद्ध जूता निर्माता द्वारा बनाए गए ये सैंडल, अधिकारियों ने पाक के वन्यजीव अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में जब्त कर लिए थे जिसे 50 हजार रुपये का भारी भरकम जुर्माना भरने के बाद निर्माता को वापस कर दिया गया.

Advertisment

खैबर पख्तूनख्वा के वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने जहांगीर पुरा बाजार स्थित नूरुद्दीन शिनवारी की दुकान पर छापा मारा और सांप के चमड़े से बने दो जोड़ी परंपरागत पेशावरी सैंडल जब्त कर लिये. ऐसे सैंडल ‘कप्तान स्पेशल चप्पल्स’ के नाम से जाने जाते हैं और काफी प्रसिद्ध है . ईद के उपहार में क्रिकेटर से नेता बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को देने के लिए सांप के चमड़े का यह सैंडल बनाया गया था .

उसने दावा किया कि सांप की चमड़ी उसे अमेरिका से दो जोड़ी सैंडल बनाने के लिए भेजी गयी थी . एक जोड़ी भेजने वाले के लिए और दूसरा प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए. जिला वन अधिकारी ग्राहक बन कर उसकी दुकान पर गए और सेल्समैन से सैंडल की मांग की . इसके बाद विभाग ने शिनवारी के खिलाफ कार्रवाई की. अधिकारी ने सैंडल जब्त कर लिया और इसकी पुष्टि के लिए उसे प्रयोगशाला में भेजा.

शिनवारी को यह सैंडल सोमवार को वापस मिल गया और इसके लिए उसने 50 हजार रुपये का भारी भरकम जुर्माना भरा. डॉन न्यूज टीवी से नुरूद्दीन ने कहा, ‘यह चप्पल मुझे वापस मिल गया और इसके लिए मुझे 50 हजार रूपये जुर्माने के तौर पर देना पड़ा . अब मैं इसे प्रधानमंत्री इमरान खान को ईद के उपहार के तौर पर पेश करूंगा .’ 

HIGHLIGHTS

  • सांप के चमड़े से बने जूते पहनेंगे इमरान
  • वन्य जीव संरक्षण विभाग ने छापा मारकर पकड़ा जूता
  • 50 हजार के जुर्माने के बाद छोड़ दिया

Source : News Nation Bureau

Pakistan PM Imran Khan Snake leather Sandal Eid Gift to Pak PM Imran Khan
      
Advertisment