जम्मू एवं कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर गुरुवार को बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बल ने कहा, गुरुवार तड़के सतर्क बीएसएफ जवानों ने सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी।
उसे सैनिकों द्वारा चुनौती दी गई, लेकिन घुसपैठिया सीमा की बाड़ की ओर बढ़ता रहा। इस पर सैनिकों ने उसे गोली मार दी।
बीएसएफ ने कहा कि उसके पास से कोई हथियार नहीं मिला है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS