logo-image

पाकिस्तानी पत्रकारों को यातनाएं देने वाले खुफिया अधिकारी निलंबित किए गए

पाकिस्तानी पत्रकारों को यातनाएं देने वाले खुफिया अधिकारी निलंबित किए गए

Updated on: 15 Feb 2022, 08:00 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी पत्रकार और उनकी टीम के साथ बुरा व्यवहार करने तथा यातनाएं देने के आरोप में पाकिस्तानी खुफिया ब्यूरो (पीआईबी )के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

पाकिस्तानी टेलीविजन पत्रकार सैयद इकरार हसन ने मंगलवार को खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों पर उन्हें तथा टीम के अन्य सदस्यों को कराची एयरपोर्ट पर हिरासत में रखने तथा यातनाएं देने का आरोप लगाया। हसन ने इस विभाग में इन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद खुफिया ब्यूरो के उप महानिदेशक इफ्तिखार नबी तुनियो ने इन अधिकारियों के खिलाफ निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया। यह मामला तब सामने आया जब हसन ने अस्पताल में एक बिस्तर पर बुरी तरह लहूलुहान अवस्था में अपनी पिक्च र ट्वीटर पर पोस्ट की। इसके बाद उनके सहकर्मी वसीम बादामी ने भी उनका अस्पताल का वीडियो जारी किया जिसमें वह बुरी तरह घायल दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पीआईबी का एक अधिकारी एजेंसी के गेट पर रिश्वत ले रहा था और जब हमने इस मामले को उठाने की कोशिश की तो सीनियर इंस्पेक्टर रिजवान शाह ने उनकी टीम के साथ बुरी तरह मारपीट की। इन लोगों ने पत्रकारों की आंखों पर कपड़ा बांधकर उन्हें नंगा कर दिया और उनकी बुरी तरह पिटाई की।

हसन ने बताया कि उनकी टीम को लगभग तीन घंटों तक बंधक बनाकर रखा गया और अधिकारियों ने इन पत्रकारों के गुप्तांगों को बिजली के झटके भी दिए ।

मारपीट की घटना के बाद चिकित्सकों ने अस्पताल में उनके सिर में आठ दस टांके लगाए ।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.