/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/27/70-vikas-swarup.jpg)
File Photo- Getty images
भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को फरमान जारी करते हुए कहा है कि मसूद अख़्तर 48 घंटे में भारत छोड़ दें। मंत्रालय ने पाकिस्तान के आरोप को ग़लत बताया है और कहा कि उनके राजनयिक अधिकारी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं हुआ है।
Pak High Commission staffer Mehmood Akhtar has been declared persona non grata for espionage activities, given 48 hours to leave India: MEA pic.twitter.com/vRlE3L4N8J
— ANI (@ANI_news) October 27, 2016
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने साफ़ कर दिया है कि, पाकिस्तानी उच्चायुक्त को यह बताने के लिए तलब किया था कि जासूसी गतिविधियों में लिप्त पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी महमूद अख़्तर को अनधिकृत व्यक्ति घोषित किया गया है। इसलिए वो 48 घंटे में भारत छोड़ दें।
FS summoned Pak High Commissioner to convey Pak High Commission staffer has been declared persona non grata for espionage activities: MEA pic.twitter.com/50l1VhyXU8
— ANI (@ANI_news) October 27, 2016
इससे पहले पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया था कि भारत उनके राजनयिक अधिकारी को हिरासत में लेकर दुर्व्यवहार कर रहा है।
ये भी पढ़ें- जासूसी से पाकिस्तान का इनकार, गिरफ्तारी पर कहा- यह वियना संधि का उल्लंघन है
पाकिस्तान ने कहा कि उच्चायुक्त के साथ इस तरह का व्यवहार अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है।
Categorically deny this,he was treated with courtesy befitting his diplomatic status: MEA on allegations of Mehmood Akhtar being manhandled pic.twitter.com/1cS4Z0m2wl
— ANI (@ANI_news) October 27, 2016
खुफिया एजेंसी के इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पाक उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बुधवार रात अख्तर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस को पता चला कि वह आईएसआई का एजेंट है, लेकिन डेप्लोमेटिक इम्युनिटी हासिल होने की वजह से उसे छोड़ना पड़ा।
दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील रक्षा दस्तावेज और भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की तैनाती से संबंधित ब्यौरे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को देने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) आरएस यादव ने बताया, आरोपी डेढ़ साल से अधिक समय से जासूसी गतिविधियों में शामिल थे। एक विशेष सूचना पर बुधवार को उन्हें पकड़ लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अख्तर को तीन साल पहले नियुक्त किया था और फिर बाद में दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग भेज दिया। वह यहां वीजा विभाग में काम करता था, ताकि उसे ऐसे लोग मिल सके, जिससे वह जासूसी करा सके।
Source : News Nation Bureau