पाक के नए आर्मी चीफ की धमकी, LoC पर देंगे भारत को मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी पूर्व सेना प्रमुख राहिल शरीफ की ही भाषा बोल रहे हैं।

पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी पूर्व सेना प्रमुख राहिल शरीफ की ही भाषा बोल रहे हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पाक के नए आर्मी चीफ की धमकी, LoC पर देंगे भारत को मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा

पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी पूर्व सेना प्रमुख राहिल शरीफ की ही भाषा बोल रहे हैं। पद संभालने के बाद पहली बार पाकिस्तानी सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा बाजवा ने कहा, 'एलओसी पर भारत की तरफ से होने वाले संघर्ष विराम का पूरी ताकत से जवाब देना है।'

Advertisment

एलओसी पर पाकिस्तानी फॉरवर्ड पोस्ट और 10 कार्प्स रावलपिंडी का दौरा करने के बाद बाजवा ने सैनिकों को आदेश दिया कि कि भारत की तरफ से होने वाले किसी भी तरह के कार्रवाई का पूरी ताकत के साथ करारा जवाब दे।

पाकिस्तान आर्मी के मीडिया विंग ISPR ने बयान जारी कर कहा कि नए सेना प्रमुख को एलओसी पर भारत की तरफ से होने वाली कार्रवाई और तनाव को लेकर नए सेना प्रमुख को सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।


पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक बाजवा ने एलओसी पर कहा कि एलओसी पर भारतीय सेना आक्रमक हो गई है और कश्मीर में हो रहे अत्याचार से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए सीमा पर तनाव उत्पन्न कर रही है। सेना प्रमुख का पद संभालने के बाद बाजवा पहली बार बाजवा ने भारत से बढ़ते तनाव पर ये बयान दिया है।

18 सिंतबर को जम्मू कश्मीर के उरी में सेना मुख्यालय पर आतंकी हमला होने के बाद भारतीय सेना ने 29 सितंबर को नियंत्रण रेखा पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था जिसमें 50 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे और कई आतंकी लॉन्च पैड को सेना ने तबाह कर दिया था।सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

jammu-kashmir LOC कमर जावेद बाजवा Pak Army Modi Gov Pak army chief Bajwa
Advertisment