/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/17/84-ShashiTharoor.jpg)
संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती को लेकर कांग्रेस में ही घमासान मच गया है। राजाओं और महाराजाओं पर शशि थरूर की टिप्पणी से कांग्रेस के दूसरे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नाराज़गी जताई है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'शशि थरूर को इतिहास पढ़ना चाहिये। मैं ज्योतिरादित्य हूं और मुझे अपने खुद पर गर्व है।'
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा था, 'सच तो ये है कि इन तथाकथित महाराजा जो आज मुंबई के एक फिल्मकार के पीछे हाथ धोकर पडे हैं, उन्हें उस समय अपने मान सम्मान की कोई चिंता नहीं थी जब ब्रिटिश इनके मान-सम्मान को पैरों तले रौंद रहे थे। वे खुद को बचाने के लिए समझौता कर रहे थे। तो इस सच्चाई का सामना करो, कोई सवाल नहीं इसमें सहभागिता रही है।'
विवाद बढ़ने के बाद शशि थरूर ने सफाई भी दी है और कहा है कि उनके बयानों को बीजेपी गलत तरीके से पेश कर रही है।
1/2 कुछ भाजपाई अंधभक्तों द्वारा साज़िशन झूठा प्रचार किया जा रहा है कि मैंने राजपूत समाज के सम्मान के ख़िलाफ़ टिप्पणी की हैI मैंने राष्ट्र हित में अंग्रेज़ हकूमत के कार्यकाल का विरोध करते हुए ऊन राजाओं की चर्चा की थी जो स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेज़ के साथ थे।
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 16, 2017
2/2 मैं यह भी निर्भीक होकर कहूँगा की भारत की विविधता व समरस्ता के मध्यनज़र राजपूत समाज की भावनाओ का आदर किया जाना सबका कर्तव्य है। राजपूतों की बहादुरी हमारे इतिहास का हिस्सा है व ईस पर कोई प्रश्न नहीं उठा सकता। भाजपा व उसके सेन्सर बोर्ड को ईन भावनाओ का सम्मान करना चाहिए।
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 16, 2017
शशि थरूर की इसी ट्वीट पर नाराज़गी जताते हुए कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने थरूर को नसीहत दी।
I think he should study history, I am Jyotiraditya Scindia and I am proud of my past: Jyotiraditya Scindia on Shashi Tharoor's Maharaja remark pic.twitter.com/N6s7AQzEFu
— ANI (@ANI) November 17, 2017
इधर केंद्रीय मंत्री समृति इरानी ने चुटकी भी ली है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को घेरा है।
स्मृति इरानी ने थरूर से सवाल पूछते हुए कहा, 'क्या सभी महाराजाओं ने ब्रिटिश के सामने घुटने टेके थे? शशि थरूर की इस टिप्पणी पर क्या कहेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्गी राजा और अमरिंदर सिंह?'
और पढ़ें: EC ने नीतीश को दिया 'तीर', जनता की अदालत में जाएगा JDU का बागी खेमा
Source : News Nation Bureau