/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/20/47-shivraj.jpg)
शिवराज सिंह चौहान (ANI)
'पद्मावती' की रिलीज सियासी घमासान का रूप लेती नजर आ रही है। सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया जल्दी पूरी करने की मेकर्स की गुजारिश को ठुकरा दिया है। वहीं मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने साफ कहा है कि एमपी की धरती पर फिल्म रिलीज नहीं होगी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'महारानी पद्मावती से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैं साफ कहना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश की धरती पर 'पद्मावती' फिल्म रिलीज नहीं होगी।'
#WATCH:Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says the film which has distorted facts against #Padmavati, will not be released in the state pic.twitter.com/NOBXj6WF3P
— ANI (@ANI) November 20, 2017
ये भी पढ़ें: 'पद्मावती' को झटका, सेंसर बोर्ड ने ठुकराई फिल्म मेकर्स की गुजारिश
वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का समर्थन किया है। उन्होंने 'पद्मावती' को रिलीज किए जाने की बात कही है। सिद्धारमैया ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं असहिष्णुता की संस्कृति की निंदा करता हूं। कर्नाटक दीपिका पादुकोण के साथ खड़ा है। वह मशहूर कलाकार हैं।'
I condemn the culture of intolerance & hate perpetuated by @BJP4India .
Karnataka stands with @deepikapadukone .She is a globally renowned artist from our state.
I call upon the CM of Haryana @mlkhattar to take strict action against those holding out threats against her. https://t.co/d8rahml5MZ
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) November 20, 2017
बता दें कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने सोमवार को 'पद्मावती' के मेकर्स की गुजारिश ठुकरा दी है। सीबीएफसी का कहना है कि फिल्म की समीक्षा की जाएगी और नियमों पर खरे उतरने पर ही सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
यह फिल्म शुरुआत से ही विवादों में घिरी हुई है। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी इस मूवी में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने अहम भूमिका निभाई है, जिस वजह से यह तीनों ही विरोधियों के निशाने पर हैं।
ये भी पढ़ें: इस शख्स से शादी करेंगी दीपिका! सलमान ने कहा- नहीं चलेगी
Source : News Nation Bureau