logo-image

पद्मावती पर बवाल: करणी सेना ने दी धमकी, निहलानी ने कहा - वोट बैंक की हुई राजनीति

दो राज्यों में चुनाव खत्म हो गए और नई सरकार भी बन गई लेकिन फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद खत्म होता नजर नहीं आ रहा है।

Updated on: 30 Dec 2017, 04:46 PM

highlights

  • पद्मवती के रिलीज पर करणी सेना ने फिर दी धमकी, कहा सिनेमा हॉल में करेंगे तोड़फोड़
  • निहलानी ने कहा, वोट बैंक की राजनीति की वजह से फिल्म को विवादों में घसीटा गया

नई दिल्ली:

दो राज्यों में चुनाव खत्म हो गए और नई सरकार भी बन गई लेकिन फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। केंद्रीय सेंसर बोर्ड फिल्म पद्मावती को कुछ सीन हटाकर और नाम बदलने पर U/A सर्टिफिकेट देने का तैयार हो गई है। 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के इसी फैसले पर राजपूत करणी सेना एक बार फिर भड़क गई है और सिनेमा हॉल में तोड़-फोड़ की धमकी दी है।

करणी सेना के नेता सुखदेव सिंह ने कहा, 'अगर फिल्म रिलीज हुई तो हमारे कार्यकर्ता हर सिनेमा हॉल में तोड़-फोड़ करेंगे। सुखदेव सिंह ने आरोप लगाया कि फिल्म की समीक्षा के लिए जो कमेटी बनी थी उसने कई सीन को लेकर आपत्ति जताई लेकिन अंडर वर्ल्ड के दबाव की वजह से फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया जा रहा है।'

दूसरी तरफ फिल्म पद्मावती को लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

निहलानी ने कहा, 'लोगों ने बिना फिल्म को देखे इस विवादों में घसीट दिया। कई लोगों और राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग राज्यों में इसके विरोध में उतर आई। फिल्म को CBFC ने दरकिनार कर दिया जो उसपर सवाल उठाता है।'

यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' के रिलीज होने का रास्ता साफ, नाम के साथ 'घूमर' गाने में हो सकता बदलाव

उन्होंने कहा, 'अगर फिल्म से सीन हटाए जाते हैं तो इसके निर्माताओं को बड़ा नुकसान होगा और ये सब निश्चित तौर पर सिर्फ वोट बैंक की राजनीतिक के लिेए की गई है।'

पहलाज ने कहा, 'फिल्म को रिलीज की अनुमति चुनाव के बाद मिल रही है जिससे साफ दिखता है कि CBFC के चेयरमैन पर मंत्रालय का दबाव था।'

करणी सेना ने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ और उन्हें तोड़मरोड़ को पेश करने करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने Vogue India के कवर पेज के लिए कराया हॉट फोटोशूट