/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/25/88-padmavaat.jpg)
पद्मावत फिल्म के विरोध में राजपूतों के विरोध को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का साथ मिला है। दोनों नेताओं ने कहा है कि इतिहास और भावनाओं से छेड़छाड़ की इजाजत नहीं दी जानी चाहिये।
पद्मावत गुरुवार को रिलीज़ हुई है और इसके विरोध में करणी सेना सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी हिंसक प्रदर्शन कर रही है। उसका औरप है कि फिल्म में रानी पद्मावती के चरित्र को सही तरीके से नहीं दिखाया गया है।
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता इतिहास को तोड़फोड़ करने की इजाजत नहीं देती है। तो जो विरोध कर रहे हैं उनके साथ बैठ के इसको सुलझाया जाए। जब चीजें सहमति से नहीं होती हैं तो फिर उसमें गड़बड़ होती है।'
Abhivyakti ki swatantrta itihaas ko todphod karne ki ijazat nahi deti, toh jo viroh kar rahe hain unke saath baith ke isko suljhaya jaye,jab cheezen sehmati se nahi hoti hain toh phir usme gadbad hoti hai: VK Singh,Union Minister #Padmaavatpic.twitter.com/gfzgtaQbwE
— ANI (@ANI) January 25, 2018
इधर कांग्रेस भले ही पद्मावती फिल्म के विरोध में हो रही हिंसा पर कांग्रेस भले ही बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही हो लेकिन पार्टी के महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी फिल्म का विरोध किया है।
और पढ़ें: कर्नाटक बंद: नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना
दिग्विजय सिंह इस समय नर्मदा यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा है, 'ऐसी फिल्में नहीं बननी चाहिए। जिससे किसी जाति या धर्म को ठेस पहुंचती है।'
Films which hurt sentiments of any religion or caste should not be made: Digvijaya Singh on #Padmaavatpic.twitter.com/NdhEXMVKxQ
— ANI (@ANI) January 25, 2018
देश के चार राज्यों राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में यह फिल्म रिलीज नहीं की गई है। वहीं, बिहार और उत्तर प्रदेश में कुछ जगह फिल्म रिलीज हुई और कुछ जगह नहीं हुई है। हालांकि अभी तक मिली खबरों के अनुसार पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों में फिल्म शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है।
और पढ़ें: सू ची और वियतनाम के PM से मिले मोदी, द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई चर्चा
Source : News Nation Bureau