'पद्मावत' के विरोध में अहमदाबाद के मॉल में भारी तोड़फोड़ - उत्पातियों ने कई गाड़ियां फूंकी

गुजरात के अहमदाबाद के मेमनगर में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक मॉल और उसके बगल के कुछ दुकानों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

गुजरात के अहमदाबाद के मेमनगर में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक मॉल और उसके बगल के कुछ दुकानों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
'पद्मावत' के विरोध में अहमदाबाद के मॉल में भारी तोड़फोड़ - उत्पातियों ने कई गाड़ियां फूंकी

प्रदर्शन के बाद मॉल में लगाई गई आग (फोटो: ANI)

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी मंगलवार को संजय लीला भंसाली की पद्मावत का विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है।

Advertisment

'पद्मावत' की रिलीज से एक दिन पहले गुजरात में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है। 

फिल्म के विरोध में अहमदाबाद के मेमनगर में कथित तौर पर करणी सेना के सदस्यों ने एक मॉल को आग के हवाले कर दिया। 

उत्पातियों को काबू में करने के लिए पुलिस को फायरिंग तक करनी पड़ी है।

साथ ही मॉल के बगल के कुछ दुकानों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की गई और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि दमकल विभाग ने आग पर समय रहते ही काबू पा लिया।

घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा चुकी है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक उत्पातियों ने कई कारों और करीब 40 से अधिक बाइक को आग के हवाले कर दिया है।

मॉल के मैनेजर राकेश मेहता ने कहा, 'हमने बोर्ड पर लिखकर बता दिया था कि हम फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं कर रहे हैं लेकिन फिर भी लोगों ने इस मॉल पर हमला कर दिया।'

हालांकि करणी सेना ने इन घटनाओं से अपना पल्ला झाड़ लिया है। खबरों के मुताबिक इस मामले में अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

एक दिन बाद रिलीज होने वाली फिल्म 'पद्मावत' पर होने वाले तनाव की आशंका को देखते हुए दिल्ली से सटे गुरुग्राम के जिलाधिकारी ने भी सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स के सामने धारा-144 लागू कर दिया है।

और पढ़ें: संरक्षणवाद पर मोदी ने कहा-आतंकवाद व जलवायु परिवर्तन है बड़ा खतरा

HIGHLIGHTS

  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी 'पद्मावत' का विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है
  • 'पद्मावत' की रिलीज से एक दिन पहले गुजरात में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है

Source : News Nation Bureau

gujarat Sanjay Leela Bhansali Padmaavat padmaavat protest padmaavat controversy
Advertisment