मरणोपरांत अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और जॉर्ज फर्नांडिस को मिला पद्म विभूषण सम्मान, देखें List

गणतंत्र दिवस पर दिए जाने वाले पद्म विभूषण (Padma Vibhushan), पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
मरणोपरांत अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और जॉर्ज फर्नांडिस को मिला पद्म विभूषण सम्मान, देखें List

मरणोपरांत अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और जॉर्ज फर्नांडिस को पद्य विभूषण( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

गणतंत्र दिवस पर दिए जाने वाले पद्म विभूषण (Padma Vibhushan), पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पद्म विभूषण पाने वालों में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और जॉर्ज फर्नांडिस का भी नाम है. वहीं, पीवी सिंधु और मनोहर पर्रिकर को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. 118 हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

Advertisment

पूर्व केंद्रीय मंत्रियों अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और जार्ज फर्नांडीस, ओलंपिक मुक्केबाज मैरी कॉम, मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ को इस साल गणतंत्र दिवस पर पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, उद्योगपति आनंद महिंद्रा और वेणु श्रीनिवासन, ओलंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू, नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री एस सी जमीर और जम्मू कश्मीर के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग को पद्म भूषण से नवाजा गया है.

अधिकारियों ने बताया कि जेटली, स्वराज और पर्रिकर को पद्मविभूषण मरोणोपरांत दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक इस साल 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सात प्रमुख हस्तियों को पद्म विभूषण के लिए चुना गया है जबकि पद्मभूषण के लिए 16 और पद्मश्री के लिए 118 लोग चुने गये हैं.

इन्हें मिला पद्म विभूषण

जॉर्ज फर्नांडिस (मरणोपरांत), अरुण जेटली (मरणोपरांत), सुषमा स्वराज (मरणोपरांत), सर अनिरुद्ध जुगनाथ, एमसी मैरी कॉम, छन्नूलाल मिश्रा, पेजावरा मठ के महंत श्री विश्वेशा (मरणोपरांत).

ये हस्तियां पद्म भूषण से नवाजी गईं

मुमताज अली, सैयद मुआजेम अली (मरणोपरांत), नीलकंठ रामकृष्ण माधव मेनन (मरणोपरांत), मनोहर पर्रिकर (मरणोपरांत), अजय चक्रवर्ती, मुजफ्फर हुसैन बेग, मनोज दास, बालकृष्ण दोषी, एससी जमिर, कृष्णाम्मल जगन्नाथन, अनिल प्रकाश दोषी, सेरिंग नंडोल, आनंद महिंद्रा, प्रो. जगदीश सेठ, पीवी सिंधु, वेणु श्रीनिवासन

इन्हें मिला पद्मश्री

जगदीश लाल आहूजा, मोहम्मद शरीफ, जावेद अहमद टाक, तुलसी गोडा, अब्दुल जब्बार, उषा चौमार, पोपटराव पवार, सत्यनारायण मुंदयूर, अरुणोदय मंडल, राधामोहन और साबरमती, कुशल कोनवार शर्मा, हरेकाला हजब्बा, त्रिनिती सावो, रविकन्नन, एस रामकृष्णन, सुंदरम वर्मा, मुन्ना मास्टर, योगी आर्यन, राहीबाई सोमा पोपेरा, हिम्मत राम भांभू, मोझ्झिकल पंकजाक्षी, कंगना रनौत, एकता कपूर, करण जौहर समेत 118 हस्तियों को पद्मश्री दिया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Padma Shri Republice Day 2020 Sushma Swaraj Arun Jaitley padma bhushan padma vibhushan
      
Advertisment