/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/25/narsamma-63.jpg)
सुलागिट्टी नरसम्मा को पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है (फाइल फोटो)
कर्नाटक के एक छोटे-से गांव कृष्णपुरा में करीब 15 हजार बच्चों का सुरक्षित प्रसव कराने वाली सुलागिट्टी नरसम्मा का मंगलवार को निधन हो गया. वह 98 साल की थीं. बता दें कि सुलागिट्टी को समाज सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने के लिए पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के तुमकुर जिले में जन्मीं नरसम्मा अपने क्षेत्र में 'जननी अम्मा' के नाम से मशहूर थीं. उन्होंने अपने पूरे जीवनकाल में करीब 15 हजार गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ठीक करने के लिए सड़क पर उतरेंगी 3 हजार ई-बसें: अरविंद केजरीवाल
Padma Shri awardee Sulagitti Narasamma passes away at the age of 98 years in Bengaluru. She had helped deliver more than 15,000 babies in Krishnapura, a remote village in Pavagada taluk in Karnataka. pic.twitter.com/QYvPHazyH2
— ANI (@ANI) December 25, 2018
दिलचस्प बात यह है कि नरसम्मा पारंपरिक तरीके से डिलीवरी कराती थीं और इस सेवाभाव के लिए वह किसी से पैसे नहीं लेती थीं.
Source : News Nation Bureau