गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पद्म विभूषम, पद्म भूषण और पद्म श्री सम्मानों की घोषणा की है. भारत सरकार ने इन हस्तियों की पूरी लिस्ट जारी की है. इन लिस्ट में कुल 118 हस्तियों को पद्म श्री सम्मान मिला है. 7 हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान मिला है. वहीं 16 हस्तियों को पद्म भूषण सम्मान मिला है. मरणोपरांत अरुण जेटली (Arun Jaitley), सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) और जॉर्ज फर्नांडीस (George Fernandes) को पद्म विभूषण पुरस्कार मिला है. इसके अलावा ही 4 अन्य हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
पद्म भूषण की पूरी लिस्ट
1. एम. मुमताज अली
2. सैयद मुआजीम अली
3. मुजफ्फर हुसैन बेग
4. अजय चक्रवर्ती
5. मनोज दास
6. बालकृष्ण दोशी
7. कृष्णामल जगन्नाथ
8. एस. सी जमीर
9. अनिल प्रकाश जोशी
10. डॉ. टीजरिंग लंडल
11. आनंद महिंद्रा
12. नीलकांता रामाकृष्णा माधव मेनन (मरणोपरांत)
13. मनोहर गोपाल कृष्णा प्रभू पर्रिकर (मरणोपरांत)
14. जगदीश शेठ
15. पी.वी सिंधू
16. वेणु श्रीनिवासन
Source : News Nation Bureau