पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो)
पीएम मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली एक तरफ जीएसटी को आर्थिक आज़ादी देने वाला करार दे रहे हैं तो वहीं पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम इसे मंहगाई बढ़ाने और छोटे व्यापारियों के लिए नुकसानदेह बता रहे हैं।
शुक्रवार रात से जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, 'कांग्रेस शासन काल के दौरान जिस जीएसटी की ड्राफ़्टिंग हुई थी वो पूरी तरह से बदल दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा तैयार की गई जीएसटी अलग है। इससे आने वाले समय में मंहगाई बढ़ेंगी।'
उन्होंने कहा, 'माइक्रो, लघु और मंझोले व्यापारियों को इससे काफी नुकसान होने वाला है।'
Micro, small and medium scale traders will suffer huge losses: P Chidambaram on #gstrollout
— ANI (@ANI_news) July 1, 2017
चिदंबरम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही बीजेपी है जो कांग्रेस के शासनकाल में जीएसटी का जी जान से विरोध कर रही थी। इस सच्चाई से कोई इनकार नहीं कर सकता।
Same BJP when in opposition had protested against the #GST tooth and nail. No one can deny this fact- P Chidambaram pic.twitter.com/l3k3TGsMU8
— ANI (@ANI_news) July 1, 2017
ज़ाहिर है जीएसटी का विरोध करते हुए शुक्रवार रात को सेंट्रल हॉल में हुए लांचिग आयोजन के दौरान सभी कांग्रेसी नेता नदारद रहे।