कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम ने संकेत दिये हैं वो एक नई पार्टी का गठन कर सकते हैं। परिवारवाद के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत ज्यादातर 'पारिवारिक संपत्ति' बन चुके हैं।
उन्होंने कहा कि देश में एक नए राजनीतिक दल के लिए अभी काफी गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर पार्टियों में परिवारों का वर्चस्व हो गया है और उन्होंने नई पीढ़ी के नेताओं के लिए अपने दरवाजे बंद कर रखे हैं। जेनरेशन-67 नाम के संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कार्ती ने ये बातें कहीं। कार्ति इस संगठन के संस्थापक भी हैं।
उन्होंने आगे रहा, 'क्या किसी राजनीतिक दल ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई या किसी आईआईटी के किसी टॉपर को चुनाव लड़ने का न्योता दिया है? चाहे वह कांग्रेस हो, बीजेपी हो, डीएमके या फिर एआईएडीएमके सभी पार्टियों की बागडोर किसी एक परिवार के ही हाथ में है।और किसी बाहरी के लिए यहां कोई गुंजाइश नहीं है।'
ये भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना बोली-अखिलेश को गुमराह किया गया
तमिलनाडु में द्रविड़ शासन की 50वीं सालगिरह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कार्ती ने कहा, 'कांग्रेस सहित ज्यादातर प्रादेशिक और राष्ट्रीय पार्टियां निजी पारिवारिक संपत्ति बन चुकी हैं और लगता नहीं कि अब उनमें कोई सुधार होगा। ऐसे में अगर कोई नया व्यक्ति राजनीति में आना चाहता है तो वह मौजूदा व्यवस्था में फिट नहीं हो पाएगा क्योंकि इसके लिए उसे पार्टी प्रमुख या दूसरे नेताओं की चापलूसी करनी पड़ेगी।'
ये भी पढ़ें: पीएम के कार्यक्रमों के प्रचार के लिये आपातकालीन फंड से महाराष्ट्र सरकार ने खर्च किये 8 करोड़
कार्ती ने कहा कि अभी उनका संगठन जेनरेशन-67 कोई फोरम या राजनीतिक दल नहीं है। उन्होंने कहा, 'जब डॉनल्ड ट्रंप कम समय में अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए, तो फिर तमिलनाडु में भी कुछ ऐसा हो सकता है। क्या किसी ने सोचा था कि जयललिता का निधन हो जाएगा, पनीरसेल्वम को पार्टी से निकाल दिया जाएगा और शशिकला जेल में होंगी। भविष्य में कुछ भी हो सकता है और अभी मैं नहीं कह सकता कि जेनरेशन-67का क्या होगा।'
ये भी पढ़ें: अमेरिका की अपने नागरिकों को सलाह, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश न जाएं, भारत में भी रहें सावधान
Source : News Nation Bureau