चिदंबरम ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

पूर्व वित्त मंत्री ने कई ट्वीट करते हुए नरेन्द्र मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था में काले धन के प्रसार पर रोक लगाने में कथित तौर पर विफल रहने के लिए भी प्रहार किया.

पूर्व वित्त मंत्री ने कई ट्वीट करते हुए नरेन्द्र मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था में काले धन के प्रसार पर रोक लगाने में कथित तौर पर विफल रहने के लिए भी प्रहार किया.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
चिदंबरम ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

पी चिदंबरम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता

ईंधन के मूल्यों में बढ़ोतरी को कम करने पर केंद्र सरकार द्वारा विचार किए जाने के बीजेपी के दावे की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ दल ने 'नि:शुल्क' कच्चा तेल प्राप्त करने का रास्ता खोज लिया होगा. पूर्व वित्त मंत्री ने कई ट्वीट करते हुए नरेन्द्र मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था में काले धन के प्रसार पर रोक लगाने में कथित तौर पर विफल रहने के लिए भी प्रहार किया.

Advertisment

चिदंबरम ने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार ने कहा है कि वह ईंधन मूल्यों में कटौती नहीं करेगी, वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि 'केंद्र जल्द ही ईंधन मूल्यों पर लगाम लगाएगा.' उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने अवश्य ही कच्चे तेल के स्रोत का पता लगा लिया होगा जहां से नि:शुल्क कच्चे तेल की आपूर्ति होगी.'

शाह ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों और रुपये के मूल्य में गिरावट के लिए शनिवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही गतविधियों को जिम्मेदार ठहराया था.

और पढ़ें- चिदंबरम का मोदी सरकार पर वार, कहा- नोटबंदी के जरिए कुछ खास लोगों को पहुंचाया गया फायदा

हैदराबाद में एक कार्यक्रम में बीजेपी प्रमुख ने कहा था कि ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र चिंतित है और जल्द ही इसका समाधान निकलेगा. 

Source : PTI

BJP congress amit shah petrol price chidambaram
      
Advertisment