राफेल पर बोले चिदंबरम, अगर मोदी सरकार JPC जांच नहीं करवाती है तो अगली लोकसभा करेगी

इसके साथ ही भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ पर चिदंबरम ने कहा कि कोई भी वायुसेना प्रमुख पर आरोप नहीं लगा रहा है. मेरा निवेदन है कि धनोआ इस बहस से अलग रहे.

इसके साथ ही भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ पर चिदंबरम ने कहा कि कोई भी वायुसेना प्रमुख पर आरोप नहीं लगा रहा है. मेरा निवेदन है कि धनोआ इस बहस से अलग रहे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
राफेल पर बोले चिदंबरम, अगर मोदी सरकार JPC जांच नहीं करवाती है तो अगली लोकसभा करेगी

P Chidambaram Press Conference in Bangalore

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambara) ने कहा कि राफेल चुनाव का एक मुद्दा होगा. उन्होंने कहा कि अगर राफेल पर संसद जेपीसी जांच नहीं बैठाती है तो अगली सरकार जांच करेगी. इसके साथ ही भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ पर चिदंबरम ने कहा कि कोई भी वायुसेना प्रमुख पर आरोप नहीं लगा रहा है. मेरा निवेदन है कि धनोआ इस बहस से अलग रहे. अगर वायुसेना प्रमुख को सवाल उठाना है तो 36 राफेल के बारे में पूछे. हम लोगों ने ये नहीं कहा कि राफेल अच्छा एयरक्राफ्ट नहीं है.

Advertisment

इसे भी पढ़ें : उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने से क्या बिहार में बदलेगी तस्वीर?

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में आठ कर दरों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार का 'मूर्खतापूर्ण विचार' बताया. उन्होंने कहा कि जीएसटी रिटर्न दाखिल करना एक 'बुरा सपना' बन गया है. पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'जुलाई 2017 में पहली बार कार्यान्वित किए गए जीएसटी में आठ कर दरें लागू करने का भाजपा का विचार एक 'मूर्खतापूर्ण विचार' था.'

उन्होंने कहा, 'अगर जीएसटी परिषद कल (शनिवार को) रिटर्न दाखिल करने को आसान बनाने के मुद्दे पर चर्चा करती है तो इसका मतलब है कि पिछले 18 महीनों में रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया आसान नहीं थी. सच्चाई है कि जीएसटी रिटर्न भरना एक बुरे सपने की तरह है.'

चिदंबरम ने यह भी कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष (राहुल गांधी) और मैंने कहा था कि जीएसटी में एक दर होनी चाहिए तो इसका मतलब है कि जीएसटी की मानक दर एक ही दर होनी चाहिए. यह बिल्कुल सही है.'

इसके साथ ही बीजेपी की ओर से कन्हैया कुमार को टारगेट करने पर उन्होंने कहा कि अगर कन्हैया कुमार पर हमला करना उनके लिए उल्टा जा सकता है. उन्हें तीन राज्यों में आए चुनावी नतीजे से समझना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

Kanhaiya Kumar GST P Chidambaram statement on Rafael deal loksabha election 2019 Indian Air Force chief Birender Singh Dhanoa
      
Advertisment