/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/07/67-karti.jpg)
कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम
तमिलनाडु में द्रविड़ शासन के 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने राजनीति में बढ़ते परिवारवाद पर कांग्रेस समेत सभी दलों पर निशाना साधा।
चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्ति चिदंबरम ने कहा, 'ये राजनीतिक दल पारिवारिक संपत्तियों की तरह हो गए हैं। इन्होंने पार्टी से इतर नेता बनने के इच्छुक बाहरी लोगों के लिए राजनीति के सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं।'
तमिलनाडु में सोमवार को कार्ति ने कहा, 'ये युवा किसी भी पारंपरिक पार्टी में शामिल नहीं हो सकते, ​फिर चाहे वह कांग्रेस, डीएमके या फिर एआईएडीएमके हो। उनके लिए एक मंच की आवश्यकता है।'
कार्ति ने दो साल पहले भी तमिलनाडु में द्रविड़ शासन के 50 वर्ष पूरे होने पर 'जी 67' की बैठक को संबोधित किया था। कार्ति ने सभी दलों को प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां बताते हुए आरोप लगाया कि ये सभी दल सिर्फ अपनी पार्टी के सदस्यों के परिजनों को ही आगे बढ़ाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्या किसी दल ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को या किसी आईआईटी टॉपर को चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया।
देश में कांग्रेस, बीजेपी, डीएमके, अन्नाडीएमके और उत्तर भारत की हर पार्टी पर परिवार का ही दबदबा है। बाहरियों के लिए कोई चांस नहीं है।
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में कार्ति चिदबंरम तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी थे। इसी सीट से उनके पिता और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम पिछले तीन दशकों से चुनाव लड़ते रहे हैं।
और पढ़ें: सेना में सहायक रॉय मैथ्यू की मिली लाश, सहायक सिस्टम के खिलाफ किया था स्टिंग
HIGHLIGHTS
- ये राजनीतिक दल पारिवारिक संपत्तियों की तरह हो गए हैं। इन्होंने पार्टी से इतर नेता बनने के इच्छुक बाहरी लोगों के लिए राजनीति के सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं: कार्ति चिदंबरम
- सभी दल सिर्फ अपनी पार्टी के सदस्यों के परिजनों को ही आगे बढ़ाते हैं, क्या किसी ने सुंदर पिचाई को या किसी आईआईटी टॉपर को चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया
Source : News Nation Bureau