रोहित वेमुला और उना कांड पर पी चिदंबरम ने कहा, अंबेडकर के समय से आज तक दलितों का जीवन नहीं बदला

हैदराबाद में छात्र रोहित वेमुला की मौत और गुजरात के उना में दलितों पर हमले का हवाला देते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि अंबेडकर के समय से आज तक दलितों का जीवन नहीं बदला है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
रोहित वेमुला और उना कांड पर पी चिदंबरम ने कहा, अंबेडकर के समय से आज तक दलितों का जीवन नहीं बदला

चिदंबरम, फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

हैदराबाद में छात्र रोहित वेमुला की मौत और गुजरात के उना में दलितों पर हमले का हवाला देते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि देश में दलितों की रक्षा नहीं कर पाने से भारत के लोगों को अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए।

Advertisment

कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कहा, 'हम सभी को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए कि हम दलितों के उत्पीड़न को नहीं रोक पाए हैं। भारत में अंबेडकर के समय से ज्यादा कुछ बदलाव नहीं आया है।'

चिदंबरम ने मंगलवार की शाम किताब 'द एसेंशियल अंबेडकर' के विमोचन के अवसर पर इस बात पर दुख जताया कि अंबेडकर के समय से आज के समय में बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं आया है। इस किताब का संपादन योजना आयोग के पूर्व सदस्य भालचंद्र मुंगेकर ने किया है।

कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और एनसीपी नेता शरद पवार भी मौजूद थे।

वेमुला के जीवन को एक चमत्कार के रूप में वर्णित करते हुए चिदंबरम ने कहा कि वह एक 'दलित के रूप में पला-बढ़ा' और यह मायने नहीं रखता कि वह वास्तव में दलित था या नहीं क्योंकि वह और उसके साथी उसे दलित मानते थे। हताशा में उसने खुद की जान दे दी। ऐसे में अंबेडकर के समय की तुलना में आज क्या बदला है?

और पढ़ें: जेएनयू छात्र खुदकुशी मामला, रजनी का हुआ पोस्टमार्टम, लोकसभा में उठा मुद्दा

पुस्तक 'द एसेंशियल अंबेडकर' में अंबेडर के लेखन के खास प्रभावशाली हिस्सों का चयन किया गया है। इसमें जाति, छुआछूत, हिंदू धर्म का दर्शन, भारतीय संविधान का निर्माण, महिलाओं की मुक्ति, भारतीय शिक्षा नीति, विभाजन आदि को शामिल किया गया है।

इस किताब का प्रकाशन रूपा पब्लिकेशन ने किया है। इसके लेखक भालचंद्र मुंगेकर हैं। मुंगेकर डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज के संस्थापक अध्यक्ष हैं। वह मौजूदा समय में राज्यसभा के नामित सदस्य हैं।

और पढ़ें: चिदंबरम ने कहा, चुनाव नतीजों से पीएम मोदी बने देश के ताकतवर नेता

और पढ़ें: मोदी कैबिनेट ने नेशनल हेल्थ पॉलिसी को दी मंजूरी, सभी को मिलेगा सस्ता इलाज

Source : IANS

Una p. chidambaram Rohit Vemula Dalit ambedkar
      
Advertisment