Advertisment

पी चिदंबरम का PM मोदी पर हमला, कहा- NPA को लेकर सरकार के निरंकुश रवैए से निर्यात लोन घटा

चिदंबरम ने कहा कि संदेह और प्रतिशोध के माहौल के बीच बैंकर सिर्फ अपनी सेवानिवृत्ति के दिन का इंतजार कर रहे हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पी चिदंबरम का PM मोदी पर हमला, कहा- NPA को लेकर सरकार के निरंकुश रवैए से निर्यात लोन घटा
Advertisment

बैंकों के एनपीए को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुक्रवार को भी जारी है. पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने निर्यात ऋण में भारी गिरावट के लिए केंद्र सरकार की बैंकों के डूबे कर्ज (एनपीए) को लेकर निरंकुश रवैए को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि निर्यात बढ़ाने के लिए उचित कदम उठाने के सरकार के दावे के बावजूद जून 2018 में निर्यात घटकर 22,300 करोड़ रुपये रहा जबकि जून 2017 में यह 39,000 करोड़ रुपये था.

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'निर्यात ऋण जून 2018 में घटकर 22,300 करोड़ रुपये रहा गया जबकि जून 2017 में यह 39,000 करोड़ रुपये था. इसके बावजूद सरकार निर्यात बढ़ाने के दावे कर रही है.'

उन्होंने कहा, 'एनपीए की समस्या के लिए एनडीए सरकार का निरंकुश रवैया जिम्मेदार है. बैंकों के पास ऋण देने के लिए पैसा नहीं है और बैंकर्स का उधार देने का मन भी नहीं है.'

इसे भी पढ़ेंः चिदंबरम ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना 

चिदंबरम ने कहा कि संदेह और प्रतिशोध के माहौल के बीच बैंकर सिर्फ अपनी सेवानिवृत्ति के दिन का इंतजार कर रहे हैं.

Source : IANS

loan Narendra Modi p. chidambaram Prime Minister NPA
Advertisment
Advertisment
Advertisment