New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/22/56-naya.jpg)
पी चिदंबरम (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जीएसटी दरों में हुए बदलावों पर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि कटौती का ये फैसला चुनावों के मद्देनजर लिया गया है।
पी चिदंबरम (फाइल फोटो)
केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में शनिवार को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में सरकार ने कई सामानों पर लगने वाले वस्तू एवं सेवा कर को कम कर दिया। इसके साथ ही सरकार ने कई अन्य चीजों को जीएसटी मुक्त भी कर दिया।
जीएसटी दरों में हुए बदलावों पर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि कटौती का यह फैसला चुनावों के मद्देनजर लिया गया है।
रविवार सुबह चिदंबरम ने ट्वीट कर सरकार के इस फैसले पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, 'जब चुनाव बिल्कुल नजदीक हैं, सरकार दरों में कटौती कर रही है। मुझे लगता है कि ये एक अच्छा उदाहरण है कि अलग अलग राज्यों में समय समय पर चुनाव होने चाहिए।'
When elections are around the corner, government cuts rates. I suppose that makes a good case for frequent elections in different states!
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 22, 2018
उन्होंने कहा, 'जीएसटी में कई खामियां हैं। मुझे संदेह है कि सरकार में इन खामियों को दूर करने की इच्छाशक्ति या योग्यता है।' उन्होंने आगे कहा,'जीएसटी काउंसिल ने 100 वस्तुओं की दरों में कटौती की है यह देर से उठाया गया बुद्धिमानी भरा कदम है।'
There are many other lacunae in the GST law. I doubt if the government has the will or the skill to remove these lacunae.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 22, 2018
बता दें कि जीएसटी) परिषद की नई दिल्ली में शनिवार को हुई बैठक में परिषद ने आम आदमी को राहत देते हुए वाशिंग मशीन, छोटे टीवी सहित कई सामानों पर जीएसटी दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है।
कई सामानों पर से टैक्स को खत्म कर दिया है। सैनिटरी नैपकिन, राखी, फोर्टिफाइड मिल्क और पत्थर, मार्बल और लकड़ी से बनी मूर्तियां आदि पर टैक्स को खत्म कर दिया गया है। एक साल पहले लागू किए गए नए अप्रत्यक्ष कर शासन के तहत सैनिटरी नैपकिन पर 12 फीसदी जीएसटी वसूला जाता था।
एक हजार रुपये मूल्य तक के जूते-चप्पल पर अब 5 प्रतिशत का कर लगेगा। पहले यह रियायती दर केवल 500 रुपये मूल्य के जूते-चप्पल पर लागू थी। वृद्धावस्था घर द्वारा सेवाओं की आपूर्ति को भी जीएसटी से छूट दी गई है।
और पढ़ें: ममता को BJP की चुनौती, 2019 में नहीं बना पाएंगे सरकार
Source : News Nation Bureau