New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/27/chidambaram-new-83.jpg)
पी चिदंबरम (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पी चिदंबरम (फाइल फोटो)
आईएनएक्स मीडिया मामले में तमाम जांच एजेंसियां पी चिदंबरम के खिलाफ पर्याप्त सबूत होने का दावा कर रही है. वहीं पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के परिवारवालों ने चुप्पी तोड़ते हुए सरकार को चुनौती दी. चिदंबरम के परिवारवालों ने कहा कि कोई भी सबूत है तो सरकार उसे साझा करें.
चिदंबरम के परिवारवालों ने बयान जारी करते हुए कहा, 'हम सरकार को चुनौती देते हैं कि वह दुनिया में कहीं भी एक अघोषित बैंक खाते / संपत्ति या शेल कंपनी के साक्ष्य साझा करे. हम पूरी तरह आश्वस्त है कि सत्य प्रबल है और सामने आएगा.'
P. Chidambaram's family issues statement: We challenge govt to produce a shred of evidence in support of one undisclosed bank account/property or shell company anywhere in the world. We are absolutely confident that ultimately truth will prevail. pic.twitter.com/pTsMJC6Y21
— ANI (@ANI) August 27, 2019
इसके साथ ही चिदंबरम के परिवार के लोगों ने मीडिया पर केंद्र सरकार की मदद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार पी चिदंबरम को तंग करने और नीचा दिखाने के लिए ऐसा करा रही है लेकिन इस पूरे मामले को जिस तरह से मीडिया पेश कर रही है वह काफी निराशाजनक है. मीडिया को याद रखना चाहिए कि कोई भी इंसान तब तक दोषी नहीं होता जबतक की आरोप साबित नहीं हो जाता.
इसे भी पढ़ें:बंजर जमीन अब होगी हरी भरी, मोदी सरकार ने बनाया मास्टर प्लान, 75 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
बता दें कि 21 अगस्त की रात को पी चिदंबरम को उनके आवास जोरबाग से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद चार दिन की रिमांड पर लिया गया था. सोमवार (26 अगस्त) को रिमांड की अवधि खत्म होने पर दिल्ली के एक कोर्ट में पेश किया गया. जहां उनकी हिरासत की अवधि बढ़ाते हुए 30 अगस्त कर दिया गया.
HIGHLIGHTS