logo-image

ड्राइवर को रास्ते में छोड़कर कहां फरार हो गए पी. चिदंबरम...

जांच एजेंसियों ने पी. चिदंबरम को तलाश कर रही है, उन्होंने चिदंबरम के सभी करीबियों के घर की तलाशी ली

Updated on: 21 Aug 2019, 05:44 PM

नई दिल्ली:

आईएनएक्स (INX) मीडिया केस में पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम की मुसीबत कम नहीं हो रही है. सीबीआई और ईडी की टीम उन्हें तलाश कर रही है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी मिली है कि मंगलवार शाम से चिदंबरम गायब हो गए हैं. बताया जाता है कि गायब होने से पहले उन्होंने अपने ड्राइवर को बीच रास्ते में उतार कर फरार हो गए. उन्होंने अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिया. उसके फोन पर कॉल की जा रही है, लेकिन फोन स्विच ऑफ आ रहा है.

यह भी पढ़ें - चिदंबरम एंड सन्स पर ED का शिकंजा, रडार पर स्पेन में खरीदे टेनिस क्लब और 9.23 करोड़ रुपये की FD

वहीं जांच एजेंसियों ने पी. चिदंबरम को तलाश कर रही है. इस दौरान उन्होंने चिदंबरम के सभी करीबियों के घर की तलाशी ली, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. जांच एजेंसियों का छापा लगातार जारी है. लेकिन चिदंबरम को खोज नहीं पाई है. चिंदबरम के वकील अर्शदीप सिंह खुराना ने सीबीआई को चिट्ठी लिखी है. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व गृहमंत्री की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार करने उनके घर पहुंचीं, लेकिन वे घर पर नहीं मिले.

यह भी पढ़ें - गिरफ्तार हो सकते हैं पी चिदंबरम, अब 23 अगस्त को होगी जमानत पर सुनवाई 

सीबीआई की टीम मंगलवार शाम 6.30 बजे चिदंबरम के आवास पर गई थी. 10 मिनट के बाद चली गई. इसके बाद ईडी की टीम 7.30 बजे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के घर पहुंची थी. इस दौरान एक नोटिस भी चिपाया गया कि चिदंबरम दो घंटे में पेश हों. बता दें कि देश के सभी एयरपोर्ट को पी. चिदंबरम पर जारी लुकआउट सर्कुलर की जानकारी दी गई है. अगर पी. चिदंबरम देश से बाहर जाने की कोशिश करते हैं तो उन्हें इजाजत नहीं दी जाएगी.