New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/27/chidambaramintihad-67.jpg)
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बढ़ी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कोर्ट से एक बार फिर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) को बड़ा झटका लगा है. INX मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विशेष अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है.
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बढ़ी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
कोर्ट से एक बार फिर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) को बड़ा झटका लगा है. INX मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विशेष अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. अब वे 11 दिसंबर तक तिहाड़ जेल में ही रहेंगे. इससे पहले आज ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P chidambaram) से मुलाकात करने पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी पहुंचे.
INX मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विशेष अदालत ने बुधवार को पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है. बता दें कि इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से 22 से 23 नवम्बर तक तिहाड़ जेल में पूछताछ करने की अनुमति दे दी थी.
Special court extends Congress leader P Chidambaram's judicial custody till 11 December in INX money laundering case. (file pic) pic.twitter.com/5GSWmLMhGi
— ANI (@ANI) November 27, 2019
हिरासत में 98 दिन बिता चुके पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कोर्ट द्वारा ईडी के तर्कों को खारिज किए जाने के बावजूद उनकी जमानत अर्जी खारिज होने पर नाराजगी जाहिर की. चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ से कहा कि हाई कोर्ट ने सबूतों से छेड़छाड़ की और मेरे भाग निकलने के डर से मेरी जमानत याचिक खारिज कर दी है. वहीं उनके वकीन कपिल सिब्बल ने कहा, कोर्ट ने आरोप गंभीर होने के चलते चिदंबरम की बेल याचिका खारिज की है.
कपिल सिब्बल ने पीठ का नेतृत्व कर रहे जस्टिस आर बानूमति से कहा कि अगर अदालत की गंभीर आरोप वाली दलील स्वीकार हो जाती है तो हमें कभी जमानत नहीं मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पी चिदंबरम को जेल में रखना उच्च न्यायालय के तनाव की ओर इशारा करता है, इससे गलत संदेश जाता है. चिदंबरम के लिए बहस करते हुए सिब्बल ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे मैं कुछ रंगा बिल्ला हूं. अगर मुझे जमानत पर रिहा नहीं किया जाता है तो यह इस देश को एक गलत संदेश देगा. बता दें कि रंगा और बिल्ला बॉम्बे को दो खतरनाक अपराधी थे जो आर्थर रोड जेल से रिहा होने के तुरंत बाद दिल्ली आ गए थे. उन्होंने अगस्त 1978 में दो किशोरों का अपहरण कर उन्हें बर्बरता से मार डाला था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो