New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/09/65-modi.jpg)
पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम और पीएम मोदी (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम और पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने नोटबंदी को लेकर बुधवार को मोदी सरकार पर हमला बोला और सवाल उठाया कि इसे नैतिक कदम कैसे कहा जा सकता है, जब नौकरियां नष्ट हो रही हैं और कई उद्योग बंद हो रहे हैं।
ट्वीट करते हुए पूर्व वित्तमंत्री ने ठीक एक साल पहले सरकार के 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले पर हमला बोला।
चिदंबरम ने कहा, 'वित्तमंत्री (अरुण जेटली) ने कहा कि नोटबंदी 'नैतिक' था। क्या करोड़ों लोगों को परेशानी में डालना नैतिक था? खासकर 15 करोड़ दिहाड़ी मजदूरों को? क्या यह नैतिक था कि 2017 में जनवरी से अप्रैल के बीच 15 लाख नियमित रोजगार नष्ट कर दिए गए?'
Was it ethical to destroy 15 lakh regular jobs during Jan-April 2017?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 8, 2017
उन्होंने कहा, 'क्या यह नैतिक था कि हजारों सूक्ष्म और छोटे उद्योगों को बंद कर दिया जाए? क्या सूरत, भिवंडी, मुरादाबाद, आगरा, लुधियाना और तिरुप्पुर के जैसे जीवंत औद्योगिक केंद्रों को नुकसान पहुंचाना नैतिक था?'
Was it ethical to damage vibrant industrial
hubs like Surat, Bhiwandi, Moradabad, Agra, Ludhiana and Tiruppur?— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 8, 2017
जेटली ने मंगलवार को नोटंबदी को 'नैतिक अभियान और नैतिक कदम' करार दिया था।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस तथ्य को कोई खारिज नहीं कर सकता कि नोटबंदी के फैसले से लोगों को जान गंवानी पड़ी, छोटे उद्योग बंद हो गए और लोगों को अपनी नौकरियां खोनी पड़ीं।
Was it ethical to force thousands of micro and small businesses to close down?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 8, 2017
उन्होंने कहा कि जल्द ही लोगों के हाथों में नकदी उसी स्तर पर पहुंच जाएगी, जिस स्तर पर 2016 के नवंबर से पहले थी।
चिदंबरम ने कहा, 'लोगों के पास 15 लाख करोड़ रुपये की नकदी है, जो जल्द ही 2016 के नवंबर के स्तर 17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी।'
और पढ़ें: नोटबंदी: कालाधन, जाली नोट, आतंकवाद पर PM मोदी के दावे और एक साल में इसका असर
Source : IANS