/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/01/547030751-Pchidambaramondemonetisation-6-40.jpeg)
GDP पर चिदंबरम ने मोदी सरकार से पूछा, कहां है डबल डिजीट का आंकड़ा
पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra modi) के नेतृत्व में केंद्र सरकार (Central Government) बीते चार सालों में दोहरे अंक के वृद्धि के वादे को पूरा करने में विफल रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने बचे छह महीने के कार्यकाल में भी इस वादे को पूरा नहीं कर पाएगी. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘इस सरकार ने दोहरे अंक के वृद्धि दर का वादा किया थे. वे बीते चार वर्षो में कभी इस वृद्धि को प्राप्त नहीं कर सके. वे लोग इसे अंतिम वर्ष भी प्राप्त नहीं कर सकेंगे.’
और पढ़ें : सबका पूरा होगा सपना, 2020 तक सबके पास होगा अपना घर : हरदीप सिंह पुरी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हर क्षेत्र में संकट है, चाहे वह बैंकिंग, उद्योग, विनिर्माण या रियल-इस्टेट का क्षेत्र हो. कांग्रेस नेता ने नोटबंदी को देश का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया और कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाएगी तो पार्टी इसकी जांच करवाएगी.
उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी के बारे में बीजेपी सरकार के वादे सभी मोर्चे पर विफल रहे. जबकि इससे कई जिंदगियां चली गई, कई छोटे उद्योग बंद हो गए. एक बार हमारी सरकार आ जाएगी तो हम इसकी पूरी जांच करवाएंगे और जीएसटी के ढांचे में बदलाव लाएंगे.’
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us