ओवैसी बोले कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा और नमाज पर रोक, बीजेपी बोली- मानसिक दिवालियापन के शिकार

चंद्रमोहन ने कहा कि सार्वजनिक पार्क में इस तरह के (नमाज) आयोजन, जिस पर लोग आपत्ति कर रहे हों, उसे प्रतिबंधित करने और शांति व्यवस्था को लेकर उठाया कदम सराहनीय है .

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
ओवैसी बोले कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा और नमाज पर रोक, बीजेपी बोली- मानसिक दिवालियापन के शिकार

मानसिक दिवालिएपन का शिकार ओवैसी: बीजेपी

उत्तर प्रदेश के नोएडा में नमाज पढ़ने को लेकर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की टिप्पणी पर बीजेपी ने बुधवार को कहा कि ओवैसी मानसिक दिवालियेपन के शिकार हो गये हैं. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा, 'ओवैसी मानसिक दिवालियेपन का शिकार हैं . उन्हें तथ्यों की जानकारी नहीं है . प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कानून व्यवस्था को सर्वोपरि मानती है और नोएडा पुलिस ने जो कुछ भी किया, ठीक किया .' 

Advertisment

दरअसल ओवैसी ने कथित तौर पर लिखा है 'उत्तर प्रदेश की पुलिस ने कांवड़ियों के लिए फूल बरसाए थे, लेकिन हफ्ते में एक बार पढ़ी जाने वाली नमाज़ से शांति और सद्भाव बिगड़ सकता है. ये बिल्कुल वैसा हुआ कि आप मुसलमानों से कह रहे हों कि आप कुछ भी कर लो, लेकिन गलती तो आपकी ही होगी.'

चंद्रमोहन ने कहा कि सार्वजनिक पार्क में इस तरह के (नमाज) आयोजन, जिस पर लोग आपत्ति कर रहे हों, उसे प्रतिबंधित करने और शांति व्यवस्था को लेकर उठाया कदम सराहनीय है .

और पढ़ें- पाक पीएम इमरान खान पर नसीरुद्दीन शाह और ओवैसी का पलटवार, 'पहले अपने देश के बारे में बात करें'

उन्होंने कहा कि ओवैसी को पता ही नहीं है कि कांवड़ यात्रा क्या है ? कांवड़ यात्रा की पुष्प वर्षा क्या है ? प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सभी धर्मों में मनाए जाने वाले पर्वों का ध्यान रखती है .

Source : News Nation Bureau

namaz notice Namaz friday prayers in public spaces noida police order on namaz amaz in parks Noida namaz issue Owaisi mentally challenged Noida up bjp noida namaz
      
Advertisment