Advertisment

नोटबंदी के बाद अब तक 4 हजार करोड़ का काला धन बरामद!

8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के ऐलान के बाद अब तक इनकम टैक्स ने करीब एक हजार से ज्यादा सर्च ऑपरेशन किए।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
नोटबंदी के बाद अब तक 4 हजार करोड़ का काला धन बरामद!

फाइल फोटो

Advertisment

8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के ऐलान के बाद अब तक इनकम टैक्स ने करीब एक हजार से ज्यादा सर्च ऑपरेशन किए। सर्वे और नोट जब्त करने के साथ करीब 5 हजार 58 लोगों को नोटिस भी भेजा। दावा किया जा रहा है कि इस सर्च ऑपरेशन में आईटी ने चार हजार करोड़ से ज्यादा की अघोषित आय का खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें: रिजर्व बैंक का न्यू ईयर गिफ्ट, अब आप एटीएम से निकाल सकेंगे 4,500 रुपये

टैक्स विभाग के अधिकारी के मुताबिक, 29 दिसंबर तक 4313.79 करोड़ रुपये का खुलासा हो चुका है। यह अघोषित आय का वह हिस्सा है, जिसे आईटी विभाग ने जब्त किया है। इस बीच 554.61 करोड़ की ज्वैलरी और कैश भी जब्त किया गया। इसमें 106.89 करोड़ रुपये की नई करेंसी भी शामिल है।

ये भी पढ़ें: अब डेबिट कार्ड की होगी छुट्टी, स्मार्टफोन के जरिए एटीएम से निकाल पाएंगे पैसे

काला धन रखने वालों को पकड़ने के लिए इनकम टैक्स विभाग ने अब तक देशभर में करीब 556 सर्वे किए। इसके साथ ही 245 छापेमारी और 260 जब्ती की। विभाग ने सीबीआई और ईडी समेत कई एजेंसियों को करीब 487 केस जांच के लिए सौंपे हैं।

Source : News Nation Bureau

demonetisation News in Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment