बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में मंगलवार सुबह एक बस और ट्रक की टक्कर में 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हादसा राम नगर-बेतिया मेन स्टेट हाईवे पर स्थित बैकुंठवा देवी में उस वक्त हुआ जब खान पिपारा में एक शादी में से लोग दुल्हन के साथ लौट रहे थे। घायलों में अधिकतर बस में सवार थे।
पुलिस के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक फंस गए।
राम नगर पुलिस थाने के जांच अधिकारी आरके तिवारी ने कहा, हमें वाहनों को अलग करने और घायलों को बचाने के लिए अर्थ मूवर मशीन और गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। उन्हें बेतिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आठ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
उन्होंने कहा कि सुबह के समय कोहरा और कम दृश्यता के कारण दुर्घटना हुई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS