Advertisment

रेलवे परिसर और चलती ट्रेनों में 165 महिलाओं से रेप, 3 साल में 542 लोगों की हत्या: RTI

देश में महिला कहीं भी सुरक्षित नजर नहीं आ रही हैं. 2017 और 2019 के बीच रेलवे परिसर और चलती ट्रेनों में 160 से अधिक बलात्कार (Rape) के मामले सामने आये.

author-image
nitu pandey
New Update
rape

रेलवे परिसर और चलती ट्रेनों में 165 महिलाओं से रेप, 542 लोगों की हत्या( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

देश में महिला कहीं भी सुरक्षित नजर नहीं आ रही हैं. सुनसान सड़कों की बात तो छोड़ दीजिए अब ट्रेनों और रेलवे परिसर में भी महिलाएं सुरक्षित नजर नहीं आ रही है. 2017 और 2019 के बीच रेलवे परिसर और चलती ट्रेनों में 160 से अधिक बलात्कार (Rape) के मामले सामने आये. यह जानकारी आरटीआई के एक जवाब में सामने आयी है. बलात्कार के मामलों की संख्या 2017 में 51 से कम होकर 2019 में 44 हो गई लेकिन 2018 में ऐसे मामलों में वृद्धि हुई थी जब ये बढ़कर 70 हो गए थे.

नीमच के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौर के सवाल पर आये जवाब के अनुसार 2017-2019 के दौरान रेलवे परिसर में बलात्कार के 136 मामले और चलती ट्रेनों में 29 मामले हुए जो कुल मिलाकर 165 होते हैं. पिछले वर्ष बलात्कार के सामने आये 44 मामलों में से 36 रेलवे परिसर में जबकि आठ ट्रेनों में हुए. 2018 में बलात्कार के 70 मामलों में से 59 मामले रेलवे परिसर में जबकि 11 ट्रेनों में हुए। 2017 में बलात्कार के 51 मामलों में से 41 रेलवे परिसर में जबकि 10 चलती ट्रेनों में सामने आये.

इसे भी पढ़ें:निर्भया के एक गुनहगार ने क्यूरेटिव पिटीशन पर खुली अदालत में सुनवाई करने की मांग की, जानें क्यों

रेलवे परिसर और ट्रेनों में अपराध के 1672 मामले हुए 

महिलाओं के खिलाफ बलात्कार के अलावा अपराध के 1672 मामले हुए हैं जिसमें से 802 रेलवे परिसर में जबकि 870 ट्रेनों में हुए. इन तीन वर्षों के दौरान रेलवे परिसर और ट्रेनों में  के 771 मामले, लूटपाट के 4718 मामले, हत्या के प्रयास के 213 मामले और 542 हत्या के मामले हुए हैं. रेलवे में पुलिसिंग राज्य का विषय है। अपराध की रोकथाम, मामले दर्ज करना, उनकी जांच एवं रेलवे परिसरों और चलती ट्रेनों में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी होती है जिसका निर्वहन वे राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) या जिला पुलिस के जरिये करती हैं.

और पढ़ें:दिल्ली दंगों और इस्लाम को लेकर दरगाह दीवान ने कही बड़ी बात

2200 ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल सुरक्षा प्रदान करता है

रेलवे ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाये हैं. रेलवे में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्रालय ने पिछले महीने राज्यसभा को सूचित किया था कि जोखिम वाले और पहचान किये गए मार्गों या खंडों में औसतन 2200 ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल सुरक्षा प्रदान करता है जबकि 2200 ट्रेनों में प्रतिदिन विभिन्न राज्यों में जीआरपी द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाती है. यात्रियों की सुरक्षा संबंधी सहायता के लिए भारतीय रेलवे ने सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर 182 शुरू किया है जो 24 घंटे, सातों दिन काम करता है.

Murder Rape in Train Train rape Crime
Advertisment
Advertisment
Advertisment