logo-image

लोकसभा में वित्त मंत्री जेटली का बयान, नोटबंदी के बाद 1100 जगहों पर पड़े छापे,5400 करोड़ रु कालेधन का खुलासा

लोकसभा में बोलते हुए जेटली ने कहा 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद 17165 मिलियन 500 रुपये के पुराने नोट और 6508 मिलियन 1000 रुपये के पुराने नोट चलन में थे

Updated on: 03 Feb 2017, 06:57 PM

नई दिल्ली:

नोटबंदी पर लोकसभा में बजट सत्र के दौरान सवालों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'नोटबंदी की वजह से देश की जीडीपी में सुधार होगा और ये पहले के मुकाबले और ज्यादा बड़ा, पारदर्शी और सच होगा।'

लोकसभा में बोलते हुए जेटली ने कहा 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद 17165 मिलियन 500 रुपये के पुराने नोट और 6508 मिलियन 1000 रुपये के पुराने नोट चलन में थे। 10 दिसंबर के आंकड़ों के मुताबिक 500 और 1000 रुपये के जितने नोट आरबीआई के पास वापस आए हैं उसका मूल्य 12.44 लाख करोड़ रुपये हैं।

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन डिकोडिंग: द ग्रेट ऑनलाइन ठगी का फ़ार्मुला हुआ बेनक़ाब

इसके साथ ही कालेधन पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी की वकालत करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, 'नोटबंदी के बाद 9 नवंबर 2016 से 10 जनवरी 2017 के बीच में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, सीबीआई, ईडी और तमाम सरकारी एजेंसियों ने मिलकर पूरे देश में करीब 1100 जगहों पर छापे मारे और बैंको में बड़ी रकम जमा होने के मामले में करीब 5100 नोटिस भेजे हैं।'

जेटली के मुताबिक इन छापों में कुल 610 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों को पकड़ा गया जिसमें 530 करोड़ रुपये सिर्फ कैश में बरामद हुए हैं। वित्त मंत्री के बयान के मुताबिक जो पैसे छापे में बरामद किए गए थे उसमें 110 करोड़ रुपये के नए नोट भी शामिल थे।

वित्त मंत्री के संसद में दिए गए बयान के मुताबिक 10 जनवरी 2017 तक आयकर विभाग के जांच में 5400 करोड़ रुपये के ऐसे रकम का पता चला है जो अघोषित आय की श्रेणी में आता है।

ये भी पढ़ें: बैंक से कैश निकालने की सीमा में बढ़ोतरी संभव, 24,000 से 96,000 हो सकती है लिमिट

जेटली ने नोटबंदी की तारीफ करते हुए कहा, 'इस कोशिश को केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार, कालाधन, आतंकियों की होने वाली फंडिंग, और नकली नोटों के कारोबार पर लगाम लगाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक बड़े कदम के तौर पर देखना चाहिए।'

देश से कालेधन को खत्म करने के मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखते हुए जटेली ने कहा, 'कालेधन की जांच के लिए एसआईटी का गठन, टैक्स एक्ट 2015 को प्रभावी बनाना, और बेनामी संपत्ति एक्ट 1988 को लागू करना कालेधन के खिलाफ सरकार की मंशा और लड़ाई को दिखाता है। सरकार देश के बाहरी और आतंरिक हिस्से से कालेधन को खत्म करके के ही सांस लेगी।'

ये भी पढ़ें: सांसद राजीव चंद्रशेखर का राज्यसभा में प्रस्ताव, पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित किया जाए