अफगानिस्तान से आए 78 लोगों में से 16 लोग कोविड पॉजिटिव, गुरु ग्रंथ साहिब लाने वाले 3 लोग भी शामिल

अफगानिस्तान से आए 78 लोगों में से 16 लोग पॉजिटिव पाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने आप को कोरन्टीन किया है, जिन 3 लोगों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब लिया हुआ था वो भी पॉजिटिव हैं.

अफगानिस्तान से आए 78 लोगों में से 16 लोग पॉजिटिव पाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने आप को कोरन्टीन किया है, जिन 3 लोगों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब लिया हुआ था वो भी पॉजिटिव हैं.

author-image
rajneesh pandey
एडिट
New Update
AFGHANISTANI REFUGEES FOUND COVID POSITIVE

अफगानिस्तान से आए 78 लोगों में से 16 लोग कोविड पॉजिटिव( Photo Credit : News Nation)

अफगानिस्तान से आए 78 लोगों में से 16 लोग पॉजिटिव पाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने आप को कोरन्टीन किया है, जिन 3 लोगों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब लिया हुआ था वो भी पॉजिटिव हैं. सबसे पहले बाहर निकले गुरुदास, धर्मेंद्र सिंह के संपर्क में भी कई मीडिया कर्मी आए थे. मालूम हो कि मंगलवार को AI 1956 दुशान्बे से दिल्ली की ओर 78 यात्रियों को लेकर लौटा था. जिसमें 25 भारतीय नागरिक भी शामिल थे. इन लोगों को भारतीय वायु सेना के विमान में काबुल से लोगों को निकाला गया था.

Source : News Nation Bureau

HARDEEP SINGH POORI afghanistan
Advertisment