सुनिये, आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन की आख़िरी बातचीत

मैं उसूलों का आदमी हूं, देश के लिए जिया हूं। देश के साथ अन्याय हुआ है।

मैं उसूलों का आदमी हूं, देश के लिए जिया हूं। देश के साथ अन्याय हुआ है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
सुनिये, आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन की आख़िरी बातचीत

रामकिशन की अख़िरी बातचीत

दिल्ली में वन रैंक-वन पेंशन की मांग को लेकर एक पूर्व सैनिक के कथित तौर पर आत्महत्या का मामला सामने आया है। परिजनों के मुताबिक मंगलवार दोपहर रामकिशन अपने साथियों के साथ अपनी मांगों को लेकर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही रामकिशन ने सल्फास की गोली खा ली।

Advertisment

अपको एक ऑडियो क्लिप सुनाते हैं जिसमें पूर्व सैनिक रामकिशन ने अपने बेटे से बात कर ये जानकारी दी कि उसने सल्फास की गोली खा ली है। ये दरअसल रामकिशन ग्रेवाल और उनके बेटे के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत का अंश है।

इस बातचीत में रामकिशन ने कहा, 'मैने सल्फास की गोली खा ली है। मैं उसूलों का आदमी हूं, देश के लिए जिया हूं। देश के साथ अन्याय हुआ है।'

ये भी पढ़ें- दिल्लीः ओआरओपी से नाराज पूर्व सैनिक ने की खुदकुशी

मृतक पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल वन रैंक-वन पेंशन मुद्दे पर केंद्र सरकार के फैसले से नाराज था। इसी वजह से ग्रेवाल और उनके कुछ साथी मंगलवार से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे।

Source : News Nation Bureau

suicide Ramkishan OROP ex serviceman Audio
Advertisment