प्रणब मुखर्जी की मोदी सरकार को सलाह, कहा- ज़रूरी हो तभी लाएं अध्यादेश

अपने विदाई भाषण के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सेंट्रल हॉल में रविवार को कहा कि सरकार को अध्यादेश के विकल्प से बचना चाहिए>

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
प्रणब मुखर्जी की मोदी सरकार को सलाह, कहा- ज़रूरी हो तभी लाएं अध्यादेश

अपने विदाई भाषण के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

अपने विदाई भाषण के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सेंट्रल हॉल में रविवार को कहा कि सरकार को अध्यादेश के विकल्प से बचना चाहिए और सिर्फ विकट परिस्थितियों में ही इसका इस्तेमाल होना चाहिए।

Advertisment

फेयरवेल भाषण के दौरान राष्ट्रपति ने कहा, 'मेरा मानना है कि अध्यादेश का इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब काफी विकट परिस्थिति आ जाए और वित्त मामलों में अध्यादेश का प्रावधान नहीं होना चाहिए।'

माना जा रहा है कि प्रणब मुखर्जी ने मोदी सरकार को यह नसीहत इसलिए दिया क्योंकि भूमि अधिग्रहण बिल को पास करवाने के लिए केंद्र सरकार कई बार अध्यादेश लेकर आई थी जिससे कि बिल को संसद से पास करवाया जा सके।

इसे भी पढ़ेंः राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विदाई समारोह में सांसदों को दी सदन की गरिमा कायम रखने की नसीहत

प्रणब मुखर्जी ने जोर देकर कहा कि अध्यादेश का रास्ता सिर्फ ऐसे मामलों में चुनना चाहिए, जब विधेयक संसद में पेश किया जा चुका हो या संसद की किसी समिति ने उस पर चर्चा की हो।

मुखर्जी ने कहा, 'अगर कोई मुद्दा बेहद अहम लग रहा हो तो संबंधित समिति को परिस्थिति से अवगत कराना चाहिए और समिति से तय समयसीमा के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहना चाहिए।'

इसे भी पढ़ेंः रूस ने जाहिर की इच्छा, भारत को बेचेगा हाईटेक लड़ाकू विमान MIG-35

उल्लेखनीय है कि अध्यादेश जारी किए जाने के छह सप्ताह तक इसकी वैधता बनी रहती है और उसके बाद यह खुद ही रद्द हो जाता है। सरकार को इसके बाद या तो इसकी जगह कानून पारित करना होता है या फिर से अध्यादेश जारी करना होता है।

देश की मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार शत्रु संपत्ति अध्यादेश पांच बार ला चुकी है, क्योंकि विपक्ष को इसके कुछ प्रावधानों पर आपत्ति है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Finance President Pranab mukherjee Provision ordinance
      
Advertisment