मुंबईः पहली बार सरकारी डेंटल हॉस्पिटल में होगा ओरल कैंसर का इलाज, सरकार ने दी मंजूरी

मुंबई में पहली बार किसी डेंटल हॉस्पिटल में अब ओरल कैंसर का इलाज शुरु होगा।

मुंबई में पहली बार किसी डेंटल हॉस्पिटल में अब ओरल कैंसर का इलाज शुरु होगा।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
मुंबईः पहली बार सरकारी डेंटल हॉस्पिटल में होगा ओरल कैंसर का इलाज, सरकार ने दी मंजूरी

सरकारी डेंटल हॉस्पीटल

मुंबई में पहली बार किसी डेंटल हॉस्पिटल में अब ओरल कैंसर का इलाज शुरु होगा। मुंबई के गवर्नमेंट डेंटल हॉस्पिटल में अब ओरल कैंसर के इलाज के लिए डॉक्टर्स न सिर्फ बीमारी डायग्नोज़ करने के साथ ही सर्जरी और केमो थिरेपी भी करेंगे।

Advertisment

मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल के डीन मानसिंह पवार ने बताया कि देश मे कैंसर के इलाज के लिए मात्र एक टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल है और महाराष्ट्र हेल्थ डिपार्टमेंट ने पहली बार ओरल कैंसर के इलाज को मंजूरी दी है।

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने हॉस्पीटल के लिए 10 करोड़ रूपये का फण्ड भी अलॉट किया है।

पवार ने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए फण्ड से ऑपरेशन थेटर और जरूरी इक्विपमेंट खरीदे जाएंगे। सरकार ने अस्पताल के लिए जरूरी डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ की भी मंजूरी दे दी है।

मुंबई का एक टैक्सी ड्राइवर इस्तखार पिछले 10 सालों से गुटखा खाते थे जिसके चलते उनका मुंह खुलना बन्द हो गया। इस्तखार ने सेंट जॉर्ज अस्पताल में जब इसकी जांच करवाई तो उन्हें पता चला कि उन्हें मुंह के कैंसर की शुरुआत हो चुकी है। डॉक्टरों ने इस्तखार को ट्रीट करना शुरू किया और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और इलाज जारी हैं।

सेंट जॉर्ज अस्पताल के अनुसार लगभग प्रत्येक महीने में 25 से 30 लोगों में सिर्फ तम्बाकू के सेवन से कैंसर के शुरुआती लक्षण देखने को मिलते हैं।

और पढ़ेंः रेलवे का ऐलान, 1 नवंबर से नई समय सारणी के साथ होंगे कई बड़े बदलाव

Source : News Nation Bureau

dental hospital oral cancer treatment in mumbai oral cancer treatment sent jeorge hospital
Advertisment