/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/23/84-AIADMKnew.jpg)
फाइल फोटो
चुनाव आयोग ने AIADMK के शशिकला गुट को 'टोपी' जबकि ओ पन्नीरसेल्वम गुट को 'बिजली का खंभा' चुनाव चिह्न दिया है। इससे पहले बुधवार को चुनाव आयोग ने AIADMK नाम और चुनाव चिह्न जब्त कर लिया था।
पन्नीरसेल्वम गुट अब पुराची थलावयी अम्मा और शशिकला गुट AIADMK अम्मा नाम से चुनाव लड़ेगा। सत्ताधारी गुट की अगुवाई महासचिव वी. के. शशिकला कर रही हैं, जबकि दूसरे गुट का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम कर रहे हैं। शशिकला अभी जेल में हैं।
#FLASH: Sasikala faction allotted 'hat' symbol with the name AIADMK Amma by Election Commission. pic.twitter.com/XLCyFUoItg
— ANI (@ANI_news) March 23, 2017
तमिलनाडु की आर. के. नगर विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को विधानसभा उपचुनाव होना है। ऐसे में चिन्ह का आवंटन महत्वपूर्ण है। इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता प्रतिनिधि चुनी गई थीं। उनके निधन के कारण यहां उप चुनाव हो रहा है।
और पढ़ें: चुनाव आयोग ने AIADMK के चिह्न और नाम को किया जब्त
एआईएडीएमके के उप महासचिव टी.टी.वी. दिनकरन सत्ताधारी दल से आर.के.नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। पन्नीरसेल्वम गुट ने ई. मधुसूदन को मैदान में उतारा है। तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को विधानसभा उपचुनाव होना है। ऐसे में चिह्न के आवंटन का मामला महत्वपूर्ण था।
HIGHLIGHTS
- चुनाव आयोग ने AIADMK के शशिकला और पन्नीरसेल्वम गुट को दिया नाम और चिह्न
- शशिकला गुट को मिला 'टोपी', 'बिजली का खंभा' होगा पन्नीरसेल्वम गुट का चुनाव चिह्न
- AIADMK अम्मा के नाम से जानी जाएगी शशिकला की AIADMK
Source : News Nation Bureau