दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नवनिर्वाचित टीम सम्मानित, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को खास बनाने की तैयारी
पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा की सीबीआई जांच मामलों में पहली सजा
बीएमसी की घटना पर राजनीतिक एजेंडा पकाने की कोशिश कर रहा विपक्ष: जगन्नाथ प्रधान
आगामी घरेलू सत्र के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे ओमकार साल्वी
विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर जताई आपत्ति
इमरान मसूद मूल रूप से कांग्रेसी नहीं, बल्कि सपाई हैं: उदयवीर सिंह
दिल्ली : थर्ड एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप में सात साल की वान्या शर्मा करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
महाराष्ट्र में थ्रस्ट सेक्टर और उच्च प्रौद्योगिकी में 1.35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी
आंध्र प्रदेश : सीएम नायडू ने जगन मोहन रेड्डी पर अमानवीय राजनीति करने का आरोप लगाया

गोपालकृष्ण गांधी की उप-राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर भतीजे का खत, कहा- आपके फैसले से बेचैनी होती है

हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में सत्ताधारी एनडीए के कैंडिडेट रामनाथ कोविंद देश के नए राष्ट्रपति बन गए हैं। वहीं विपक्ष की कैंडिडेट मीरा कुमार को हार का सामना देखना पड़ा है।

हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में सत्ताधारी एनडीए के कैंडिडेट रामनाथ कोविंद देश के नए राष्ट्रपति बन गए हैं। वहीं विपक्ष की कैंडिडेट मीरा कुमार को हार का सामना देखना पड़ा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
गोपालकृष्ण गांधी की उप-राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर भतीजे का खत, कहा- आपके फैसले से बेचैनी होती है

विपक्ष के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी (फाइल)

विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी के भतीजे श्रीकृष्ण कुलकर्णी ने अपने मामा को चिट्ठी लिखकर उनके फैसले पर आश्चर्य जताया है। गोपाल कृष्ण की उम्मीदवारी पर उनके भतीजे ने लिखा है कि महात्मा गांधी के कट्टर आलोचक भी इससे इनकार नहीं करेंगे कि गांधी जी जन्म के कारण मिलने वाले अधिकारों का विरोध किया था।

Advertisment

उन्होंने अपनी चिट्ठी में गांधी परिवार पर भी वार करते हुए लिखा, 'नेहरू-गांधी परिवार ने राजवंश को फिर से स्थापित करने का काम किया है।'

उन्होंने लिखा कि, 'कांग्रेस की प्रेसिडेंट इस इस पोजिशन पर पिछले 18 सालों से हैं, उनके बाद अब उनका बेटा इस पोजिशन को लेने के लिए तैयार है। इतना होने के बाद भी आप (गोपालकृष्ण) उनके पार्टी की तरफ से उम्मीदवार कैसे बन गए।'

कुलकर्णी ने लिखा, 'ऐसी वंशवाद वाली पार्टी के नेताओं के साथ आपको नामांकन भरते देखकर मुझे बेचैनी हो गई थी।'

कुलकर्णी ने आगे लिखा, 'इतने सालों में हुए घोटालों पर भी आप चुप ही रहे। क्या आपको लगता है कि यह सब राजनीतिक साजिश है।' इस खत के साथ कुलकर्णी ने एक नया नारा कहा 'नॉट इन गांधी जी नेम'।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अमित शाह का आश्वासन

आखिर में उन्होंने खत को यह लिखते हुए विराम दिया कि गोपालकृष्ण के इस फैसले से उनके अंदर विश्वास नहीं बल्कि विश्वासघात की भावनाएं आती हैं। उन्होंने लिखा, 'मैं आपकी हमेशा इज्जत करता रहूंगा, साथ ही उपराष्ट्रपति चुनाव में मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।'

हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में सत्ताधारी एनडीए के कैंडिडेट रामनाथ कोविंद को जीत मिली। वहीं विपक्ष की कैंडिडेट मीरा कुमार को हार का सामना देखना पड़ा था।

और पढ़ें: नीतीश कैबिनेट में जगह न मिलने से नाराज हुए मांझी, कहा- कमजोर को सताया गया

Source : News Nation Bureau

Opposition Open Letter Vice President Candidate nephew Gopal Krishna Gandhi Shrikrishna Kulkarni
      
Advertisment