संसद में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने अपनी कमर कस ली है। सोमवार सुबह 9.30 बजे विपक्षी पार्टियां रणनीति बनाने के लिए बैठक करेगी। वहीं कांग्रेस भी सुबह 10.30 बजे बैठक कर सरकार को घेरने का पूरा प्रयास करेगी।
इससे पहले 2 दिसंबर को लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने नोटबंदी और बंगाल में सेना की तैनाती को लेकर घेरा था। जिसके बाद सोमवार तक के लिए दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया था।
तृणमुल कांग्रेस के सांसद दोनों सदनों में पश्चिम बंगाल के टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। दोनों सदनों की शुरुआत होने के बाद विपक्ष नोटबंदी के मामले दोबारा उठा सकता है।