जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के हेडक्वार्टर पर रविवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया। लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास एक बैरक में हमलावरों ने आग भी लगा दी। इस घटना में 17 जवान शहीद हो गए और 10 जवानों के घायल होने की खबर है। कुछ जवानों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है। सेना के प्रवक्ता ने एनकाउंटर में 4आतंकियों की मारे जाने की सूचना दी है।
जहाँ सरकार ने एक तरफ इस गंभीर मसले पर बैठक शुरू कर दी है वहीं दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के साथ साथ कई राजनीतिक दलों की तरफ से भी इस आतंकी घटना की पुरजोर निंदा की गई है। इस घटना का पर दुख जताते हुए सोनिया गांधी ने कश्मीर में मारे गए जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
राहुल गाँधी ने कहा है कि वो उरी में हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हैं। मारे गए जवानों के परिवारों साथ हैं।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि उरी में शहीद जवानों की बहादुरी को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना हमें एक जुट करेगी ताकि हम इन ताकतों से लड़ सकें।