जम्मू कश्मीर की आतंकी घटना पर विपक्ष समेत कई राजनेताओं ने की कड़ी निंदा

J&K में आर्मी हेडक्वार्टर पर आतंकी हमले पर विपक्ष ने एकजुटता दिखाते हुए आतंकी हमले का पुरजोर विरोथ किया है

author-image
Arib Mehar
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीर की आतंकी घटना पर विपक्ष समेत कई राजनेताओं ने की कड़ी निंदा

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के हेडक्वार्टर पर रविवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया। लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास एक बैरक में हमलावरों ने आग भी लगा दी। इस घटना में 17 जवान शहीद हो गए और 10 जवानों के घायल होने की खबर है। कुछ जवानों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है। सेना के प्रवक्ता ने एनकाउंटर में 4आतंकियों की मारे जाने की सूचना दी है।

Advertisment

जहाँ सरकार ने एक तरफ इस गंभीर मसले पर बैठक शुरू कर दी है वहीं दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के साथ साथ कई राजनीतिक दलों की तरफ से भी इस आतंकी घटना की पुरजोर निंदा की गई है। इस घटना का पर दुख जताते हुए सोनिया गांधी ने कश्मीर में मारे गए जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

 राहुल गाँधी ने कहा है कि वो उरी में हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हैं। मारे गए जवानों के परिवारों साथ हैं।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि उरी में शहीद जवानों की बहादुरी को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना हमें एक जुट करेगी ताकि हम इन ताकतों से लड़ सकें।

J & K
      
Advertisment