भोपाल सेंट्रल जेल से भागे कैदियों के भागने और उनके एनकाउंटर में मारे जाने को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि इस मामले की जांच होनी चाहिये। इधर आप की विधायक अल्का लांबा ने भी सरकार पर तंज़ कसते हुए पूरे मामले पर सवाल उठाया है।
दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया है कि कहीं राज्य सरकार ने किसी योजना के तहत तो इन्हें नहीं भगाया है। उन्होंने इसकी जांच की मांग की है।
इस घटना के बाद दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल पर सिमी के साथ मिलकर दंगे कराने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा है कि दंगा फसाद ना हो इस पर प्रशासन को नजर रखनी पड़ेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सिमी और बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश तत्कालीन एनडीए सरकार से की थी, लेकिन उन्होंने सिमी पर तो लगा दिया लेकिन बजरंग दल पर नहीं लगाया।