नोटों के आकार में भिन्नता पर राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित

समान मूल्य के नोटों के आकार में भिन्नता के मुद्दे पर बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही भोजनावकाश के बाद बार-बार बाधित हुई, और अंत में कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

समान मूल्य के नोटों के आकार में भिन्नता के मुद्दे पर बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही भोजनावकाश के बाद बार-बार बाधित हुई, और अंत में कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
नोटों के आकार में भिन्नता पर राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित

समान मूल्य के नोटों के आकार में भिन्नता के मुद्दे पर बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही भोजनावकाश के बाद बार-बार बाधित हुई, और अंत में कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

Advertisment

भोजनावकाश के बाद अपराह्न् दो बजे राज्यसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, कांग्रेस के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने 500 रुपये मूल्य के नोटों के अलग-अलग आकार का मुद्दा उठाया। उन्होंने मंगलवार को भी यह मुद्दा उठाया था।

उन्होंने कहा, 'मेरे पास 500 रुपये के कुछ नोट हैं। एक का आकार 151.5 मिमी है, दूसरा 152 मिमी है, तीसरा 150.5 मिमी है और एक और नोट है, जो 153 मिमी का है। मैं जानता चाहता हूं कि वे कौन-सी मशीनें हैं, जहां ये नोट छापे जा रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'नोटों की छपाई बहुत ही वैज्ञानिक तरीके से की जाती है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। आप किसी भी लोकतांत्रिक देश में डॉलर या यूरो या किसी भी मुद्रा के आकार में ऐसी विभिन्नता नहीं पाएंगे।'

उन्होंने कहा, 'देश में केवल चार प्रिंटिंग मशीनें हैं तो कौन-सी प्रिटिंग मशीन यह नोट प्रिंट कर रही है, जो आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) के अनुसार नोट नहीं छाप रही है।'

हालांकि उपसभापति पी जे कुरियन ने सिब्बल के नियम 267 के तहत बहस कराने के नोटिस को नामंजूर कर दिया, जिसके तहत सदन की पूर्वनिर्धारित कार्यवाही को रोककर किसी मुद्दे पर बहस कराई जा सकती है।

इसके बाद कांग्रेस के सदस्य अध्यक्ष के आसन के पास जाकर नारेबाजी करने लगे। उसके बाद अध्यक्ष ने सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। लेकिन उसके बाद जब सदन की कार्रवाही दोबारा शुरू हुई तो कांग्रेसी सांसद दोबारा विरोध करने लगे और मुद्दे पर बहस की मांग करने लगे।

इस दौरान सरकार की तरफ से एक विधेयक पारित कर उसके बाद बहस की मांग की गई, लेकिन विपक्षी दलों ने इस पर सहमति नहीं दिखाई। कुरियन ने बार-बार सदन की कार्रवाही में बाधा देखते हुए उसे दिनभर के लिए स्थगित कर दिया।

Source : IANS

rajya-sabha
Advertisment